इन आँखों को जब तेरा दीदार♥️ हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन 💗त्यौहार हो जाता है

जब किसी की रूह में उतर जाता है❤️ मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा 💗तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
मोहब्बत की कहूँ देवी💓 या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम🥰 तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
अच्छा लगता हैं💗 तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत 🥰जगह हो हसीन शाम के साथ।
जी चाहे कि दुनिया 🌍की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं 💗तुझे मैं पास बिठाकर।
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है 🤲दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत♥️ का ही नही फिक्र का भी है.!
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं।
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है,
पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
किसी के दिल में या किसी की दुआओं में।
मै मिलने को तुमसे ‘बहाने’ करू,
तू मुस्कुराये और वजह मै बनू।
वक्त कितना भी ❤️बदल जाए….
मेरी मोहब्बत 🥰कभी नही बदलेगी..!!
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
इसे भी पढ़े:- Instagram Attitude Shayari