Birthday Shayari
सूरज की रोशनी लेकर आया और चिडियों ने गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया

आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें

आज ही के दिन एक चाँद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से मेरे प्यार बनाया था
जन्मदिन मुबारक हो
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा 💞 प्यारा
जन्मदिन 🎂 की बहोत बहोत शुभकामनायें
दुनिया 🌎 कि सारी खुशियाँ मिले आपको
खुदा से रहमत और प्यार ❤️ मिले आपको
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान दुआ 🙏 है
उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान
एक दुआ 🙏 माँगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤️ जान 💗 से
Happy Birthday
चाँद की तरह तू जगमगाए पंछियों की तरह गुनगुनाये
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये
Happy Birthday
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया 🌎 से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी-सी 🌎 दुनिया में
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
हमारे लिये खास है आज का दिन
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन
वैसे तो हर दुआ 🙏आपके लिये मांगते है
फिर भी कहते है खुब सारी खुशियाँ मिले आपको
इस जन्मदिन🎂जन्मदिन की बधाई हो
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ🙏 ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा एहसास दे आपको
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
इसे भी पढ़े:- Muharram Shayari