Friendship Shayari in Hindi
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते है

कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद
सोया ही नही मैं उस शाम के बाद

प्यार हर किसी से नहीं होता और जिससे होता है
वही हमारे नसीब में नहीं होत
हर पल हर वक़्त वो मेरे दिल में रहती है
मेरे प्यार को प्यार नहीं आदत कहती है
उसकी शिकायतों में एक अलग ही बात थी
गर्मी के दिनों वाली वो ठंडी सी रात थी
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है !!
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है !!
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम !!
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है !!
एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब में करके
वो तो चला गया बातें अजीब करके
तर्ज ए वफा को उसकी क्या नाम दूं
खुद तो दूर चला गया मुझे करीब करके
आसमा में मत ढूंडो सपनों को
सपनों के लिए जमी भी जरूरी है
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मजा क्या
जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है
तेरी मोहब्बत में इस जहां को भूल गए
हम औरों को अपनाना भूल गए
सारे जहां को बताया तुझ से मोहब्बत है
सिर्फ तुझे ही बताना भूल गए
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये
चलो ऐसे कि निशान बन जाये
ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है दोस्तों
जियो इस कदर की मिसाल बन जाये
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है
सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है
उन से कह दो क़तरा नही मैँ समन्द्र हूँ
डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना
मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके
इसे भी पढ़े:- Beautiful love Shayari in Hindi