Funny Friendship Shayari
सीखा था Guitar जिसे पटाने के लिए अब आर्डर आया है
उसी की शादी में बजाने के लिए

वक्त बहुत कीमती होता है,
इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें
कुछ लड़कियों का DP देखने के बाद मन तो करता है,
मैसेज बाद मे रिश्ता पहले भेजे
मै प्यार करुँ तो करुँ कैसे
मुझे तो बाबू सुन कर ही हंसी आ जाती है
सब लड़कियाँ दिल की बुरी नहीं होती
कुछ का दिमाग भी ख़राब होता है।
ट्यूशन में उसकी सीट पर चॉकलेट रख आया था
अगले दिन वो मेरी सीट पे पैसे रख गयी।
हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था आज उसके भाई आये हुए हैं।
दुनिया की आधी प्रेम कहानिया तो
लड़कियों के Friend Request में ही अटकी पड़ी है।
जिस दिन मेरी मौत आएगी तो लोग कहेँगे
उससे मिला तो नही पर Shayari अच्छा सुनाता था
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं तो हम बेहोश हो गए।
इसे भी पढ़े:- Happy New Year Shayari