Funny Friendship Shayari in Hindi
Funny friendship Shayari in hindi
आशा ऐसी हो जो कामयाब 💚होने को मजबूर करे !!
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे !!
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की !!
दोस्ती ऐसी हो जो 🖤मिलने को मजबूर करे !
तू मिला नही है🍎 हमसे पर पास भी है !!
हमे तेरी कमी का अहसास भी है !!🍈
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में !!
पर तू कमीना भी है 🍅और खास भी है !!
दिल ही क्या जो 🧆मिलने की आरजू न करे !!
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे!!
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर!!🍥
यह बात 🥗और है जिन्दगी वफा न करे!!
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं !!
कुछ दिल में तो कुछ 🍎🍒आँखों में बस जाते हैं !!
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं !!🍉
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं !!
कलेजे की बात दिखाना हमे 💔आता नही !!
किसी के दिल को सताना हमे आता नही !!
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको !!🤹♂️
पर कुछ अच्छे 🍵यारो को भुलाना हमे आता नही !!
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है !!
किसी अपने का 🫖तह उम्र का ये साथ है !!
ये तो एक खूबसूरत एहसास है !!🍟
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है !!
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं !!
पुष्प तो काँटो में भी 🍵खिल जाते हैं !!
मस्त बहुत होती हैं वो शाम !!❤🔥
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं !!
चाँद की दूरी एक रात तक 🪴है !!
सूरज की दूरी बस दिन तक है !!
हम दोस्ती में🍁 वक़्त नहीं देखते !!
क्यूंकि हमारी दोस्ती की !!
हद हमारी आखिरी साँस तक है !!
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा !!
तन्हाइयों में होने के बाद !!🥀
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा !!
जी लो इस पल🌷 को जब हम साथ हैं यारों !!
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा !!🌼
मुशीबत का सिरप हो तुम !!
टेन्शन का केप्स्यूल हो तुम !!
आफत जा इंजेक्शन हो तुम !!
पर करें क्या आख़िर क्योंकि !!
दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम !!
तेरा प्यार पाने के लिए !!
मैने कितना इंतजार किया !!
और उस इंतजार में मेने !!
कितनो से प्यार किया !!
की दुनिया में लाखो लोग रहते हे !!
कोई हसता हे तो कोई रोता हे !!
लेकिन सबसे सुखी वही होता हे !!
जो दो पैक मार के सोता हे !!
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना !!
गुस्से से कहु तो दिल पर मत लेना !!
कल क्या पता हम रहे या न रहे !!
इसलिए जब भी में आपको मिलू तो !!
कभी समोसा तो कभी पानी पूरी खिला देना !!
कोई आँखों से बात करता हे !!
तो कोई आँखों से मुलाक़ात करता हे !!
बड़ा ही मुश्किल होता हे जवाब देना !!
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता हे !!
कितना डराया जाता था बचपन मे की !!
मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी बीबी मिलेगी !!
कितना डरते थे तभी !!
अब लगता है काश मार ही दिया होता !!
सच्चा दोस्त हमारा मज़ाक !!
से कभी गुसा नई होता !!
वो हमसे भी खतरनाक !!
कर के बदला लेते है !!
आशु तेरे निकले और आँखे मेरी हो !!
दिल तेरा धरके और धड़कन मेरी हो !!
खुदा करे दोस्ती हमरी इतनी गहरी हो !!
के ग़लती में करू और कुटई तेरी हो !!
अगर आप मेरे सच्चे दोस्त हो तो !!
जबाब सिर्फ हां या ना में देना !!
सवाल:- क्या आपने भिखारी !!
के कटोरे में से चिल्लर चुराना छोड़ दिया !!
तेरी स्माइल कंफ्यूज कर देती है !!
समझ नहीं आता के तू देख के !!
हस रही है या हस के देख रही है !!
दोस्ती वो नही जो मिट जाये !!
रास्तो की तरह 🤔कट जाये !!
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है !!
जिसमे सब कुछ पल भर में 🤢ही सिमट जाये !!
उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी !!
दुखों की गहराईओं🥀 का नाम है जिंदगी !!
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ !!
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है 🌻जिंदगी !!
उन लम्हों की ☘️हवा में एक शाम हमारा हो !!
उगते चमन में एक गुल हमारा हो !!
जब सोचे हम अपने दोस्तों 🎍के बारे में !!
उन नामों🍄 में बस एक नाम तुम्हारा हो !!
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे !!
मेरे दोस्त 🎋की किस्मत में एक ख़ुशी🌺🥀 और लिख दे !!
न मिले कभी जख्म उसको !!
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे !!🍀
जब साथ बिताया 💔समय याद आता है !!
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है !!❣️
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना !!
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है !!
दुख बहुत होगा🌼 जब हम छोड़ के जाएंगे !!
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे !!
जब साथ कोई ना दे तो हमें 🌾पुकार लेना ऐ दोस्त !!
आसमां🌹 पर होंगे तो भी लौट के आएंगे !!
एक सफल व्यक्ति वही है जो !!
बीवी के खर्चे से ज़्यादा कमा सकें !!
और एक सफल औरत वही है जो !!
ऐसे व्यक्ति की खोज कर सकें !!
मैंने मेरी FRIENDS का चहेरा थप्पड़ !!
मार-मार कर लाल कर दिया क्योंकि उसने !!
मुझे कहां कि थप्पड़ से डर नहीं !!
लगता सहेब प्यार से लगता है !!
मेरा नसीब ही कमाल है !!🪴
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया !!
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद 🌏किया !!
तुझे 🌺अपने पास पा लिया !!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है !!
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है !!
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है !!
जो पानी में गिरा हुआ !!
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है !!
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम !!
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं !!
जब हार कर थक जाते हैं हम !!
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम !!
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है !!
दुखी मन को देने वाली दवा होती है !!
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती !!
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है !!
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है !!
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं !!
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं !!
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं !!
आप जैसे यार हर जगह नही होते !!
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते !!
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ !!
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते !!
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा !!
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा !!
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे !!
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे !!
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त !!
मैं खुद भी टूट जाता हूँ !!
इसलिए तुझे समझाता हूँ !!
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ !!
आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है !!
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है !!
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं !!
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है !!
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है !!
मेरी आँखों को भर जाता है !!
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे !!
यही हमारा दिल चाहता है !!
आप मुस्कुराते भी बहुत हे !!
आप शरमाते भी बहुत हे !!
दिल तो चाहता हे की आपको !!
दावत पर बुलाऊ मगर क्या करे !!
आप खाते भी बहुत हे !!
हमारी दोस्ती की उम्र हमसे ज्यादा होगी !!
हमारी हर एक बात हमारे लिए वादा होगी !!
लेकिन ये भी सुन लो यारो !!
जिसने भी तोडा वादा अपना पहले उसकी !!
पीडाइ भी सबसे ज्यादा होगी !!
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया !!
सारे गम को अपने अंदर भर लिया !!
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया !!
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया !!
मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट !!
मिट जाते हैं कितनो के दुःख !!
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम !!
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम !!
जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए !!
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए !!
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे !!
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए !!
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो !!
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो !!
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है !!
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो !!
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है !!
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है !!
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है !!
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है !!
हर वक़्त वादिओं में !!
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त !!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं !!
जो महकेंगे मरते दम तक !!
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है !!
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है !!
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई !!
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है !!
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं !!
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता !!
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं !!
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता !!
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है !!
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता !!
न जाने वो हमसे क्या छुपाता था !!
बस दूर से ही मुस्कुरता था !!
पर न जाने वो हमसे क्यों शर्माता था !!
जब मुँह खुलवाया तब मालूम हुआ !!
साला चुप चाप पान मसाला चबाता था !!
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे !!
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें !!
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी !!
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे !!
मेरे दोस्त कितने अजीब हे !!
फिर भी मेरे कितने करीब हे !!
ना वो कॉल करते हे ना मैसेज !!
क्या वो मुझसे भी ज्यादा गरीब हे !!
बस एक तेरा प्यार पाने के लिए !!
मैने न जाने कितने साल इंतजार किया !!
और उस इंतजार में न जाने मैने !!
कितनी लड़कियों से प्यार किया !!
ना वो इंकार करती हे और ना ही इकरार करती हे !!
कमबख्त साली मेरे ही सपने में !!
आकर मेरे दोस्त से प्यार करती हे !!
मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ !!
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ !!
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ !!
एक सफल आदमी वो है जो अपनी बीवी के !!
खर्चे से ज्यादा कमा सके एक सफल औरत !!
वो होती है जो ऐसा आदमी खोज सके !!
अगर कोई आदमी अपनी कार का दरवाज़ा पत्नी !!
के लिए अपने हाथ से खोले तो समझ लीजिये !!
या तो कार नई है या फिर पत्नी !!
दुनिया की आधी प्रेम कहानियाँ तो !!
Facebook पर लड़कियों की !!
Pending Friend Request में अटकी पड़ी हैं !!
अब से रोज़ नहाने के लिए टॉस करूँगा!!
हेड आया तो नहीं नहाऊंगा !!
टेल आया तो फिर से टॉस करूँगा !!
डब्बे में डब्बे डब्बे मे केक !!
तू एक नंबर का चूतिया है !!
मेरे दोस्त ज़रा आईने मे देख !!
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो !!
अगर दोस्त हो सबसे प्यारा !!
उसे चैन कि नींद सोने ना दो !!
एक लड़की के साथ मेरे दोस्त ने चैटिंग किया !!
आलिया समझ के कुछ दिन बाद पता चला !!
वो आलिया नहीं कालिया है !!
बात अलग करती हु पर गलत नहीं !!
अब मेरी हर बात तुमको समझ आ !!
जाये इतना दिमाग तोह तुम में है भी नहीं !!
कुछ लफ्ज़ बिना कहे अलफ़ाज़ होते है !!
कुछ लोग इतने खास होते है, दूर हो चाहे वो नजरो से !!
लेकिन फिर भी दिल के बहुत पास होते है !!
मेरे यार बहुत अच्छे हे !!
मगर अकक्ल के थोड़े कच्चे हे !!
मगर दिल के बड़े सच्चे हे !!
मेरे पास कमीने दोस्तो !!
की फौज हे इसलिए तो !!
मेरी जिंदगी इतनी मस्त हे !!
2 line funny shayari for best friend
मुस्कुराना तो हर खूबसूरत लड़की की अदा है !!
और मेरे भाई जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है !!
मेरे दोस्त को देखकर आज चाँद भी शरमाया हे !!
लगता हे सारे को फिर से पागल पन का दौरा आया हे !!
ए दोस्त हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो !!
जो तुम्हारी gf हो उसके साथ साड़ी मेरी हो !!
कभी कभी ऐसा भी होता है ज़िन्दगी मै !!
लाखो रुपए रखने वाले दोस्त सो रुपैया मांगते हैं !!
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए के लोग देखते ही बोले !!
आ गए दोनों आज न जाने कौन सा काण्ड करेंगे !!
मेरी माँ कहती है गलत सांगत के दोस्त मत बनाना !!
अब उनको क्या पता के इस गैंग का सरदार मै ही हु !!
दो लोग कभी सुधर नहीं सकते !!
एक में और एक मेरी बेस्टी !!
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो !!
के करतूत मै करू और बेज़ती तेरी हो !!
जली को आग कहते है बुझि को राख कहते है !!
और जो तेरे पास नहीं है मेरे दोस्त उसे दीमाग कहते है !!
बैठे बैठे क्या करोगे करना है कुछ !!
काम चलो करे बेज़ती अपने बेस्टी का सरे आम !!
तू दोस्त नहीं ज़िंदगी है मेरी !!
और लानत है मुझे ऐसी जिंदगी पे !!
मेरे दोस्त तू एक खूबसूरत एहसास है !!
ऊपर वाली लाइन एक दम बकवास है !!
आसमान जितना नीला है, सनफ्लॉवर जितना पीला है !!
पानी जितना गीला है मेरे दोस्त का स्क्रू उतना ही ढीला है !!
खुदा ने मुझे बहुत वफादार दोस्तों से नवाजा है !!
याद मै न करू तो कोशिश वो भी नहीं करते !!
मेरे पास कामीणो की फ़ौज है !!
तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है !!
फूलों का तारो का सब का कहना है मेरी बेस्टी !!
पागल है और उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है !!
मेरी माँ कहती है गलत सांगत के दोस्त मत बनाना !!
अब उनको क्या पता के इस गैंग का सरदार मै ही हु !!
दो लोग कभी सुधर नहीं सकते !!
एक में और एक मेरी बेस्टी !!
ये दोस्ती नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये !!
बेज़ती का दरिया है और गालियां सुनते जाना है !!
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए के लोग देखते ही !!
बोले आ गए दोनों आज न जाने कौन सा काण्ड करेंगे !!
सुनो लड़कियों जो तुम्हे सच में चाहता !!
होगा वो तुम्हे रब से मांगेगा और पा भी लेगा !!
एक बात बोलू मुझे समझ नहीं आ रहा है की !!
Internet Free है या हम लोग !!
चुनाव और शादी में एक ही अंतर यही है !!
चुनाव में पहले झुकना पड़ता है शादी में बाद में !!
पहले डॉक्टर ने मुझे अच्छी खबर दी !!
मेरे नाम पे एक बिमारी का नाम रखा जाने वाला है !!
बीबी को पैसे और पकिस्तान को !!
सबूत जितने भी दो कम लगते हैं !!
वो कैसे दिवाली मनाएँ यारों !!
जिसकी फूलझड़ी खफा हो !!
तू जितनी इंग्लिश बोलती हैं ना !!
उससे ज्यादा इंग्लिश हम पी जाते हैं !!
पति कितना भी समझदार हो !!
marks पत्नी की मूर्खता से कम ही मिलेंगे !!
डॉक्टर ने खून की कमी बताई है !!
किसका खून पियुं !!
उसने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक मैंने भी मुस्कुरा !!
के कह दिया, मेरी बीबी को न पता चले तब तक !!
तीन ही उसूल हैं मेरी ज़िन्दगी के आवेदन !!
निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन !!
लड़कियों से गोल रोटियाँ बने या न बने पर लड़को !!
को गोल-गोल घुमाने में इनका कोई मुकाबला नही !!
तुम होती तो कैसा होता तुम होती तो वैसा होता !!
माँ कसम तुम न होती तो बहुत पैसा होता !!
जहाँ मोहब्बत धोका देती है !!
वहां दोस्ती सहारा बनती है !!
जली को आग कहते है बुझि को राख कहते है !!
और जो तेरे पास नहीं है मेरे दोस्त उसे दीमाग कहते है !!
दुनिया में सारी चीजें मिल जाती हैं !!
पर अपनी गलती कभी नही मिलती हैं !!
इसे पढ़े:-
Best funny love Shayari in Hindi for girlfriend