447+ Best Funny Shayari in Hindi English with images download

funny shayari in hindi


funny shayari in hindi

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के कौन सी वाली याद कर रही है।

funny shayari in hindi,
comedy shayari,
english shayari funny,
funny friendship shayari,
funny shayari,
funny shayari for friends,
funny shayari in english,
funny shayari in hindi for anchoring,
funny shayari in hindi for friends,
funny shayari on friends,
funny shayari on love,
hindi comedian shayari,
hindi comedy shayari,
hindi shayari comedy,
love funny shayari,
shayari funny english,
shayari funny in english,
shayari hindi comedy,
shayari in english funny,
shayari, funny english,
short funny shayari in hindi,
tik tok funny shayari in hindi,
funny shayari in hindi text,
two lines funny shayari in hindi,
love funny shayari in hindi,
funny shayari for friends in hindi,
funny shayari in hindi
funny shayari in hindi,
comedy shayari,
english shayari funny,
funny friendship shayari,
funny shayari,
funny shayari for friends,
funny shayari in english,
funny shayari in hindi for anchoring,
funny shayari in hindi for friends,
funny shayari on friends,
funny shayari on love,
hindi comedian shayari,
hindi comedy shayari,
hindi shayari comedy,
love funny shayari,
shayari funny english,
shayari funny in english,
shayari hindi comedy,
shayari in english funny,
shayari, funny english,
short funny shayari in hindi,
tik tok funny shayari in hindi,
funny shayari in hindi text,
two lines funny shayari in hindi,
love funny shayari in hindi,
funny shayari for friends in hindi,
funny shayari in hindi

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, कि हर
ख्वाहिश पे Rum निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया,
क्योंकि जेब में पैसे कम निकले।

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी।

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!

उस से कह दो वो मुझे पागल न कहे फ़राज़,
मम्मी कहती हैं जो कहता है वो खुद ही होता है।

वो मिला तो कहता था के पायलट बनूँगा फ़राज़,
हालत ऐसी है कि मक्खी भी उड़ाई नहीं जाती।

मत कर मेरे दोस्त हसीना से मोहब्बत, वो तो आँखों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है, वो तो मुझ से भी प्यार करती है।

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है।

वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको।

ख़त लिखता हूँ खून से स्याही ना समझना,
किसी मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना।

शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,
अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।

funny shayari in hindi

धोखा मिला जब प्यार में हमे, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।

अब तो वो चाक़ू ले के मेरे पीछे पड़ा है फ़राज़,
उस से कह दिया था के दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा।

दो बातें हमेशा याद रखना,
मुश्किल से घबराना नहीं, सर्दियों में नहाना नहीं…!!

रजाई के अंदर छुप कर मोबाइल चलाने वालों,
बधाई हो सर्दिया आ रही है..!! Funny Shayari Status

अर्ज किया है वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी !!
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना !!

पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू !!
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो !!
भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को !!
कभी हमसे मिलाकर तो देखो !!

दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे !!
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे !!
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना !!
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे !!

किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़,
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया..!!

उनके गम में जो पी ली शराब,
फिर जो हुई तबियत ख़राब,
दे टट्टी, दे पेशाब – दे टट्टी, दे पेशाब..!!

तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओने से कम न हो।

funny shayari in hindi

नहाने से पहले 10 मिनिट बैठकर,
बाल्टी को घूरने वाले दिन आ रहे हैं..!!

आने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए
केंद्र सरकार का सबसे बड़ा फैसला,
नहाते हुए व्यक्ति को छूने वाला भी
नहाया हुआ माना जाएगा!

इस ठंड के मौसम में रजाई के
अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ
पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति!

हंसी के लिए गम कुर्बान, ख़ुशी के लिए
आंसू कुर्बान, दोस्त के लिए जान भी कुर्बान,
और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल
जाए तो, साला दोस्त भी कुर्बान।

किस-किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ,
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ।

ठंड में एक और समस्या होती है. छाव में बैठ जाओ तो ठंड लगने लगती है,
और धूप में बैठ जाओ तो मोबाइल का डिस्प्ले नहीं दिखता..!!

ठंड के मौसम में रोज रजाई कहती है,
अंदर तो आ गए, बाहर कैसे जाओगे?

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है तौलिया है,
साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है.. पर नहाने की हिम्मत नहीं है!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने होती है,
कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने..!!

आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये।

जिनके घर शीशे के होते हैं,
वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।

funny shayari in hindi

कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है,
पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है।

काश हमारा भी कोई रश्के-क़मर होता,
हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता। Funny

काश हमारा भी कोई रश्के-क़मर होता,
हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता।

हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने,
बूंदियां मिलती गयीं… रायता बनता गया।

इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाए हुए हैं,
मारा था बाप ने कल उसके, आज भाई आये हुए हैं।

ये जो लड़कियों के बाल होते हैं, लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा, तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।

तुझसे कैसे नजर मिलाएं दिलबर जानी,
तेरी दाई आँख कानी मेरी बाईं आँख कानी।

सफ़ेद साड़ी पे जब लाल बिन्दी लगाती हो,
कसम से एक दम एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल करके जाती हो।

तेरे इश्क का बुखार है मुझको, और हर चीज़ खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ, तेरे चमन की मौसमी बतायी है।

जब होता है तुम्हारा दीदार, दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम, न जाने कब मांग लो उधार।

जवानी के दिन चमकीले हो गए, हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए,
हम इंतज़ार करने में रह गए यारो, और उधर उनके हाथ पीले हो गए।

फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं,
खुद तो मैसेज करते नहीं,
मुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं..!!

सोचता हूँ कंजूसों का एक डिपार्टमेंट बनाऊ,
चेयरमैन की कुर्सी पर आपको बिठाऊ,
दुनिया से आप को चंदा दिलवाऊ,
ताकि आप से कुछ मैसेज्स तो ले पाऊ..!!

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह, खुद को दुनिया की नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं, गले में निम्बू मिर्ची भी लटकाया करो।

ये कह कर उन्होंने हमसे रिस्ता तोड़ दिया फ़राज़,
के मूंगफली में दाना नहीं और हम तुम्हारे नाना नहीं।

न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना।

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।

जब जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई,
और जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई,
मेरे भाई तूने मेरी छतरी करूं नहीं लौटाई..!!

उधर आप मजबूर बैठे हैं इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं..!!

funny shayari in hindi

आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी..!!

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस काल ही मार दे..!!

जब जब घिरे बादल तेरी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई,
और जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई,
मेरे भाई तूने मेरी छतरी करूं नहीं लौटाई..!!

उधर आप मजबूर बैठे हैं इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं..!!

आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी..!!

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस काल ही मार दे..!!

जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं..!!

कदम -कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना,
मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना,
हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी,
तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना..!!

तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी..!!

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,
न कोई काम करता है न कोई बात सुनता है।

वह इश्क़ की राहों में क्या कमाल करती है,
लिखती है आई लव यू और सेंड तो आल करती है।

लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया..!!

मैंने चाहा तुझे अबला समझ कर,
तेरे बाप ने पीट दिया मुझे तबला समझ कर..!!

नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है..!!

ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी,
इन खौफ़नाक लहरों की,
जिंदगी में खौफ़ लाने के लिए,
तो घरवाली ही काफी है..!!

funny shayari in hindi

एक शराबी की दास्तां सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं,
पर किसके सहारे छोडू सभी कमीने है साले पी जायंगे..!!

पानी में विस्की मिलाओ तो नशा चढ़ता है,
पानी में रम मिलाओ तो नशा चढ़ता है,
और पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चढ़ता है,
साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है..!!

दिल दो किसी एक को वो भी किसी नेक को,
जब तक मिल ना जाए कोई ट्राई करते रहो हर एक को..

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था..!!

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना..!!

तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाए शायरी वाली डायरी..!!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने..!!

किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ..!!

कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे,
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे,
जिसने कभी हाथ न फेलाया हो,
वो भी हाथ फेलता है गोलगप्पे वाले के आगे..!!

फूल बिना खुशबू बेकार,
चाँद बिना चांदनी बेकार,
प्यार बिना ज़िन्दगी बेकार,
मेरे एस एम् एस बिना तुम्हारा मोबाइल बेकार..!!

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले,
जी भर के कभी ना पी पाया क्योंकि जेब में पैसे कम निकले..!!

आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये..!!

ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,
लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं..!!

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते झंडूबाम दे गई..!!

इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है..!!

न वफ़ा का ज़िक्र होगा न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी राखी के बाद होगी..!!

तेरे चेहरे पर उदासी आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है..!!

आपकी बातों पे दिल हारूं,
आपकी सूरत पे जान वारूं,
जिस नहीं आता आपका कोई सन्देश,
दिल करता है आपके गाल पर दो तमाचे मारूं..!!

funny shayari in hindi

शराब बनी तो मैखाने बने,
हुस्न बना तो दीवाने बने,
कुछ तो बात है आप में,
यूंही नहीं हम पागल खाने में..!!

आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया,
होली से पहले ही आपने,
सुबह नहाना छोड़ दिया..!!

हर गम को पाला नही जाता,
काँच की चीज़ों को उछाला नही जाता,
कुछ करना है तो मेहनत करो,
हर बात को आल इज वेल कहकर टाला नही जाता..!!

डाली ने डाली पर नज़र डाली,
किसी ने इस पर डाली किसी ने उस पर डाली,
हमने जिसपर नज़र डाली,
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली..!!

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी..!!

लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया..!!

जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं..!!

बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं,
बेशर्म तुम हो तो शर्मदार हम भी नहीं,
प्यार के इस मोड़ पर आकर कहती हो,
शादी शुदा हो तो कुंवारे हम भी नही..!!

बोतल छुपा देना कफ़न में मेरे,
शमशान में बैठ कर पिया करूँगा,
खुदा मांगेगा जब हिसाब मुझसे,
एक एक पैग बना कर दिया करूँगा..!!

भूल गए या भुलाना चाहते हो,
दूर कर दिया या करना चाहते हो,
अजमा लिया या अजमाना चाहते हो,
मेसेज कर रहे हो या अभी और पैसे बचाना चाहते हो..!!

तारीफ के काबिल हम कहाँ,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है..!!

आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर मेरी गलती नहीं है दोस्तो,
पड़ोस वाली लड़की आज मिनी स्कर्ट पहनकर आई है..!!

धड़कन दिल की रुक जाती है आकर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है..!!

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए..!!

जिनके घर शीशे के होते हैं,
वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं..!!

funny shayari in hindi

न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता..!!

वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..!!

ए खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है..!!

मेरी गैरत को क्या ललकारेगा जमाना,
A फॉर एप्पल B फॉर बनाना..!!

कितना शरीफ शख्श है पत्नी पे फ़िदा है,
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फ़िदा है..!! Crazy Funny Shayari

तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे..!!

खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
वाह वाह फिर रास्ते में जा कर देखा,
तो खिड़की पर कोई नहीं था..!!

जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी..!!

दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो..!!

रंग और नूर से भरी शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी,
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी..!!

चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़ दूंगा,
तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को छोड़ दूंगा।

अर्ज़ किया है… कि बहार आने से पहले खिज़ां आ गई,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गई..!!
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, फराज़,
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना..!!

परेशान पति का कोई मज़हब नहीं होता,
वो मन्दिर भी जाता है और मस्जिद भी..!!

आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में,
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती,
वो तो पानी-पूरी खाती फिरती है बाजार में..!!

इश्क को दर्द-ए-सर कहने वाले सुन,
हमने भी ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहा जायेंगे,
क्योंकि अब हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया..!!

वो दिन दिन नही, वो रात रात नही,
वो पल पल नही, जिस पल आपकी बात नही,
आपकी यादों से मौत हमे अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नही..!!

आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता,
अगर औरतें इतने सवाल न करती..!!

funny shayari in hindi

जितने भी लड़के लगाते हैं तेरी गली की गेरियां,
मुहं पर थूक जाएँ अगर देख ले तेरी फटी हुई एड़ियाँ..!!

मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर मुख़्तसर हैं फ़राज़,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था के छापा पड़ गया..!!

वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते,
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली..!!

तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे.

धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान,
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम,
और महल वाले लिखते है कुत्ते से सावधान..!!

मेरे इश्क की बोलिंग ने उसके दिल की विकेट बहुत उम्दा तरीके से गिराई,
तकदीर ऐसी हमारी अंपायर उसका बाप निकला जिसने ऊँगली नहीं उठाई..!!

आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब,
कि आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब
जब माँ ने कहा बेटा खाली बैठा है जा मटर ही छील ले..!!

ए दोस्त मत कर इन हसीनाओं से मोहब्बत,
वह आँखों और बातों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,
वो मुझसे भी प्यार करती है..!!

हम हो गए तुम्हारे तुम्हें सोचने के बाद,
अब न देखेंगे किसी को तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें छोड़ने के बाद,
खुदा माफ़ करे इतने झूठ बोलने के बाद..!!

वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
ये तो उनके बच्चे ही कम्बख्त हैं,
जो हमें मामा-मामा बुलाते है..!!

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं तो हम बेहोश हो गए..!!

कैसे मुमकिन था किसी डॉक्टर से इलाज करना
अरे दोस्त इश्क का रोग था,
मम्मी के चप्पल से ही आराम आया..!!

जिस तरह से पेड़ काटे जा रहे हैं वो दिन ज्यादा दूर नही,
जब हरियाली के नाम पर सिर्फ लड़कियां रह जायेगीं..!!

प्यार-मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है,
इक टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है,
इक फूल जो किताबों में कहीं दम तोड़ चुका है,
कुछ याद नहीं आता किसकी निशानी है..!!

दिलों तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले तो मेरा काम आसान हो जाए..!!

किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाड़ु पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी..!!

समुन्दर से कह दो अपनी लहरों को समेट के रखे,
ज़िन्दगी में तूफान लाने के लिए घरवाली ही काफी है..!!

लोग रोज नसें काटते हैं,
प्यार साबित करने के लिये,
पर कोई सूई भी नही चुभने देता,
रक्तदान करने के लिये…!! 4 Line Funny Shayari in Hindi

funny shayari in hindi

आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती रात होगी,
SMS ना करके तूने दिल दुखाया है मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी..!!


इसे पढ़े:-

motivational images for life in Hindi

 Mohabbat Shayari in roman english 

 sad status in hindi images

 happy Janmashtami Wishes Shayari 

Happy Navratri Shayari

God Shayari in Hindi

 Happy Roop Chaturdashi

anniversary wishes in hindi

Shayari on Smile in Hindi

Leave a Comment