Guru Nanak jayanti shayari
गुरू नानक जयंती की बधाई आपको!!🙏
कल्याण हो और आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा💞🤗
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती!😍
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में🙏
मेरे गुरूनानक 😍की कृपा है जिसके साथ में !!🤔🙏
सूरा सो पहचानिए जो लरै दीन के हेत !!🙏
पुरजा पुरजा💞 कट मरै कबहू ना छाडे खेत!!🤗
Guru Nanak jayanti shayari
वाहे गुरु तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ !!🙏
मेरे करम सफल🤗 हो जाएँ मेरा जीवन संवर जाएँ!💞
वाहे गुरु का आशीष सदा🙏
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी !!🤗
घर घर में ख़ुशहाली💞
हैप्पी गुरुनानक जयंती!🙏
कभी भी किसी भी परिस्थिति में किसी 🙏का हक नही छिनना चाहिए गुरु नानक जयंती की हार्दिक💞 सुभकामनाएँ !!🌻😍
गुरु नानक जयंती शायरी गुरु नानक देव 😍जी के सद्कर्म हमे सदा दिखाएँगे राह 🤗वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे!! गुरु नानक जयंती की हार्दिक💞 शुभकामनाए!!🙏
ज्यों कर सूरज निकल्या तारे🤗 छुपे हनेर प्लोवा मिटी ढूंढ जग चानन होवा काल तान गुरु नानक आइया !!💞
हार्दिक शुभकामनाए !!🙏
गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊँ मैं मोल🙏 लाख कीमती धन भला !!गुरु हैं मेरा💞 अनमोल !!हैप्पी गुरु पूर्णिमा!🤗
शांति का पढ़ाया पाठ अज्ञानता का मिटाया 💞अंधकार गुरु ने🙏 सिखाया हमें! नफरत पर विजय हैं प्यार गुरु नानक जयंती की हार्दिक !!🤗