Happy New year Shayari

Happy New year Shayari
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया हैं,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है,
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो,
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो,
सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा,
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा,
इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में,
जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं,
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं,
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास,
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल,
मिले आपको शुभ संदेश धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा हैं भाई,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई,
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल,
हर एक दिन हो खिला,
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला,
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल,
.सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे,
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं,
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल,
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,