Heart Touching Shayari
Heart Touching Shayari
heart touching whatsapp status
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,आज जान,
तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो,
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे
उम्र भर की मोहब्बत मांगते है,
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें,
भूलना मुमकिन नहीं है आपको,
मरने से पहले कही मर ना जायें,,
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते,
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते,
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी,
अपनो से कोई बात छुपाया नही करते,
heart touching quotes for teachers
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे,
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि,
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे,
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये,
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे,
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,प्यार जता कर,
अपना बनाते है, कुछ दिनों में ए लोगो के लिए,
बस हमें तन्हा कर जाते है,
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता,
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए,
मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो,
याद बन गए और जो दिल से न गए वो आप बन गए,
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर,
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए,
heart touching lines in hindi
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना,
पलको से आँखो की हिफाजत होती है,
धडकन दिल की अमानत होती है,
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है,
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,तुम मिल,
गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे,
के हमें वो सिर झुकाते हैं,
बुला के महफिल में नजर चुराते हैं,
नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नहीं,
पर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो,
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला,
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है,
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना,
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे,
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी,
रहने की अब आदत नहीं है मुझे,
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,तेरे
सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं,
माना की तेरे शहर में ग़रीब हमसे कम हैं,
अगर तेरी वफ़ा बिकी तो सबसे पहले ख़रीददार हम है,
तुझे खबर ना होगी अपनी कीमत की,
तुझे पाकर सबसे अमीर हम है,
हम उनकी हर ख्वाहिश पूरी करने का वादा कर बैठे,
हमें क्या पता था हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी,
बहुत खास थे, कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े बदलने में देर कहाँ लगती है,
ये और बात है कि दिखाई न दे,
मगर शामिल जरूर होता है,
खुदकुशी करने वाले का भी,
कोई कातिल जरूर होता है,
माना कि सब कुछ पा लूँगा,
मैं अपनी ज़िन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ,
मेरे ना हो सकेंगे,
एक सच्चा प्यार चाहें दो पल के लिए
ही क्यों ना हो,मगर जिन्दगी भर के
लिए एहसास दे जाता है,
मुझे भी समझा दे अपनी मज़बुरीयां
इस कदर, की भुल जाऊ मै भी तुझे
उन मज़बुरीयो के खातिर,
सुबह याद आते हो शाम याद आते हो,
कुछ हद ही कर रखे हो,अब तो आईना
हम देखते हैं और नजर तुम आते हो,
ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ,
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल,
गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है,
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाल
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है,
वो तो मुस्कान थी, कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था, कहीं बिखर गया,
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश है,
काश वो आ जायें और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं क्या,जो इतने उदास रहते हो,
प्यार-ओ-उल्फ़त वफ़ा हमदर्दी मोहब्बत ये सब,
कौन हैं, दुनिया में अब इन को निभाने वाले कौन है,
तुमने कहा था हर शाम हाल पूछा करेंगे,
बदल गए हो या तुम्हारे यहाँ शाम नहीं होती,
खुदा का शुक्र है, कि उसने ख्वाब बना दिये,
वरना तुम्हें देखने की तो हसरत रह ही जाती,
झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं,
और क्या लिखूँ अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे,
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है,
Heart touching shayari
आज़ाद कर देंगे तुझे अपनी मोहब्बत की क़ैद से,
करे जो हमसे बेहतर कदर पहले वो शख्स तो ढूंढ़,
जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है,
इतने कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते हो तुम,
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया,
ये अलग बात है कि तेरी सुनी गयी,
वरना खुदा तो मेरा भी वही थ
अच्छे होते हैं बुरे लोग,
अच्छा होने का दिखावा नहीं करते।
सुकून मिलता है दिल को तुझे सोचने से भी,
फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है
ना पीछे मुड़ के देखो ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना
heart touching love quotes
चले जाएगे चुप-चाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है ये तुझे वक़्त सीखा देगा,
क्यों नाम दूं उसे बेवफा का वह तो वक्त था,
जिसे मेरी हंसी देखी नहीं गई,
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा,
हमने हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही,
मेरी आंखों को देख कर एक शख्श बोला कि,
तेरी खामोशी बताती है तुझे कभी हँसने का शौक था,
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर,
हम यही सोच कर उसकी हर बात को उसकी सच मानते रहे,
की इतने खूबसूरत होठ झूठ कैसे बोलेंगे,
बस यही सोच कर तुझसे मोहब्बत करते हैं,
कि मेरा तो कोई नही पर तेरा तो कोई हो,
हिसाब किताब न पूंछ ए ज़िन्दगी,
जब तूने भी सितम न गिने तो हमने भी ज़ख्म न गिने,
आज उंगलियां उठाते हैं,
वो जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था,
हमारे अपने हमे कभी नही रुलाते, बल्कि रुलाते तो वो हैं,
जिन्हें हम अपना समझने की गलती कर लेते हैं.,
Heart touching shayari
लड़की से ज़्यादा मज़बूर तो एक लड़का होता है,
जो दिल टूटने के बाद भी रो नही सकता,
कोई रूठे अगर तो उसे फ़ौरन मना लो,
क्युकी जिद की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं,
तकिये के नीचे दबाकर रखे है,
तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल,
ये मोहब्बत का गणित है साहिब,
यह दो में से एक भी जाए, तो कुछ भी नहीं बचता,
ना-उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदे,
दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर जी भर के रोने का,
यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना,
किसी की दुखती रग छू लूँ तो यारों माफ़ करना,
कर देना माफ़ अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा,
क्या पता कफ़न में लिपटा मिले कल ये यार तुम्हारा,
सफ़र तुम्हारे साथ बहुत छोटा था मगर,
यादगार हो गये तुम अब जिदंगी भर के लिए,
इन्सान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल होता है,
अगर वही साफ़ नहीं हैं तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं,
punjabi heart touching shayari
अजीब मामला है मेरी शायरी का,
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही,
किस क़दर मासूम सा चेहरा था उस का,
धीरे से होंटो को चुम कर पागल कर गया मुझे,
न देख कर ये चेहरा अब दिल खोलते हैं,
कभी कभी कुछ शीशे भी झूठ बोलते हैं,
अगर सुकुन मिलता है तुझे हम से जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से कि तुझे कभी हम ना मिलें
ख्याल रखना अपना कभी हमारा ख्याल आए तो,
उस वक्त हम नही होंगे वहां तुम्हे सहारा देने के लिए,
कोई नहीं मिला इस दुनिया में तेरे जैसा,
फिर तुम्हें ये यकीन क्यूँ नहीं होता कि
मैं सिर्फ तेरा हूँ,
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है,
वो रों रों कर कहती रही मुझे नफ़रत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
कि अगर नफ़रत ही थी तो वो इतना रोई क्यों,
लोग कहते है कि बिना मेहनत कुछ,
पा नहीं सकते, ना जाने ये गम पाने
के लिये कौन सी मेहनत करली मैने,
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित
करते करते, मेरे तरीके गलत हो सकते
है मगर मेरी मोहब्बत नहीं,
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद
से माफ़ी मांग ली मैंने,सब से ज्यादा खुद का
ही दिल दुखाया है दुसरो को खुश करने में,
तकलीफे तो हज़ारो है इस ज़माने पे
लेकिन,कोई अपना जब नजरअंदाज
करता है तो बस सहा नहीं होता,
heart touching quotes in hindi
तेरी सुनहरी यादें धुप की तरह खिल उठी है,
मेरे दिल के शहर में परछाई सिर्फ़ तेरी ही तेरी है..!!
तेरे दिल तक पहुंचें मेरे लिखें हुए हर लफ्ज,
बस इसी मकसद से मेरे हाथ कलम पकड़ते है,
बिखरे अरमान भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं,
ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई है,
अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान,
जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना..!!
हम तड़पते रह गए यहाँ,
रात भर तुम तो आराम की नींद सो जाओगे,
हम विश्वास भी उन लोगो पर करते है,
जिनका विश्वास दुनिया नहीं करती,
हकीक़त कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता,
heart touching shayari
जहा आपको लगे की आपकी जरुरत नहीं है,
वहां ख़ामोशी से खुद को अलग कर लेना चाहिए,
यूँ तो कोई शिकायत नहीं मेरे आज से,
मगर कभी कभी बिता हुआ कल बहुत याद आता है,
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी,अपनी
ख़ुशी को छोड़ दिया उसे खुश देखने के लिए,
आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है,
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे,
नादांनियां झलकती है अभी भी मेरी आदतो से,
मै खुद हैरान हूं कि मुझे इश्क हुआ कैसे,
वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की,
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है,
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया,
sad heart touching shayari
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया,
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये,
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके,
ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखू,
अब दिल चाहता है तुझको भी इक झलक देखू,
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत,
ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं,
परखा बहुत गया है,
मुझे लेकिन समझा नहीं गया,
धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती,
समेट लेता हूं खुद को बंद कमरे में,
जब भी दिल को याद तेरी आती हैं,
जीने की तमन्ना तो बहुत है पर,
कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बन कर..!!
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ,
लेकिन उनसे तेरी कमी कहा पूरी होती है,
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं,
heart touching love quotes in marathi
कितने आसान लफ्जों में कह गई वो मुझसे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन सी जान ले ली तेरी,
मोहब्बत की कहानी में कोई तरमीम मत करना,
मुझे तुम तोड़ देना पर मुझे तक़सीम मत करना,
तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊं,
उन चिरागों ने मेरी नींद उड़ा रखी है,
कभी आओ मेरे दर्द की ज़्यारत करने,
मुरीद हो जाओगे ये वादा है मेरा,
जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज,
वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है,
नहीं आती खबर कोई जंग की दुस्मानो के सहर से,
केह रहे थे तुम निपट लो पहले दोस्तों से अपने,
किया गंजले किया इशारा किया तराने किया गीत,
जब यार ही ना मिला तो किया करना दास्तां दिल को छेड़, कर,
लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते,
दो गज जमीन सही मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझे ज़मीदार कर दिया,
मुझे बेइंतहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसों की तलाशी ले लो,
heart touching lines in english
उफ़ उसके रोठने की अदाएँ भी गजब की थी,
बात बात पे ये कहना शोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी,
हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं,
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है,
कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है,
हर कदम पे ये दगा देती है,
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में,
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है,
जिंदगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है,
जब आ जाए हस्ते हुए चेहरे पे आँसू तब एहसास होता है की,
हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है,
मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ,
किसी की नजर में बुरी हूँ,
पर हकीक़त तो ये है कि,
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ,
जो जितना दूर होता है नज़रो से,
उतना ही वो दिल के पास होता है,
मुश्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले,
वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है,
heart touching
मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई,
जी भर के रोते है तो करार मिलता है,
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है,
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में,
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है,
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है,
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है,
जो जिसका नसीब होता है,
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की
कैफियत,ज़ख्म का कोई पता नहीं
और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं,
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स
चाहिये,जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी
बुराई ना सुन सके,
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है,,
सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है,
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर,
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर,
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है
मिल सके आसानी से, उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं,
वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की,
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है,
जी भर के रोते है तो करार मिलता है,
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है,
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में,
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है,
मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई,
heart touching lines
मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ,
किसी की नजर में बुरी हूँ,
पर हकीक़त तो ये है कि
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ,
गुज़रते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है,नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ लोग गिनाते है ख़ूबियाँ अपनी,
मैं अपने आप में खामियाँ तलाश कर,
very heart touching sad quotes in hindi
प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
और प्यार भी प्यार में समा गया मगर अफ़सोस,
प्यार ही प्यार को समझ ना पाया,
इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती,
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं,
कि तेरी हँसी तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती,
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता,
हकीक़त कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता,
आहिस्ता चल ए ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी है,
कुछ के दर्द मिटाने बाकि है कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकि है,
बड़ा अजीब दस्तूर है यारों,
दर्द आँखों से निकले तो कायर हैं
और बातो से निकले तो शायर हैं,
दूरियाँ भी क्या क्या करा देती है,
कोई याद बन गया कोई ख़्वाब बन गया,
बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित
करते करते,मेरे तरीके गलत हो सकते
है मगर मेरी मोहब्बत नहीं,
बिखरे अरमान भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं,
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है,
हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं,
मिल सके आसानी से, उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं,
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर,
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है,
कितने आसान लफ्जों में कह गई वो मुझसे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन सी जान ले ली तेरी,
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं,
दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे,
वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से,
तेरी सुनहरी यादें धुप की तरह खिल उठी है,
मेरे दिल के शहर में परछाई सिर्फ़ तेरी ही तेरी है,
heart touching lines for brother
मेरी आंखों को देख कर एक शख्श बोला कि,
तेरी खामोशी बताती है तुझे कभी हँसने का शौक था,
हर जुर्म पे उठती हैं उंगलियां मेरी तरफ,
क्या मेरे सिवा शहर में मासूम हैं सारे,
हम यही सोच कर उसकी हर बात को उसकी सच मानते रहे,
की इतने खूबसूरत होठ झूठ कैसे बोलेंगे,
यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नही,
हज़ारो दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में,
ले-दे कर वही है इस शहर में अपना,
दुनिया कहीं उसको भी समझदार न कर दे,
तुम्हें मालूम है कि तुम वो दुआ हो हमारी,
जिसको उम्र भर के लिए माँगा है हमने,
ख्वाहिश तो थी मिलने की पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको तो बिन देखे ही पूजेंगे,
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी
और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर,
आपने मुझे जीना सिखाया है,
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया,
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश,
तू मेरी ज़ारुरत है.तू मेरी आदात है मेरि तो,
बस येहि चाहत है पुकार के तेरा नाम बोल दू तू मेरी मोहब्बत है,
वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ,
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है,
हम दोनों दूर हे,पर प्यार करना छोड़ा नही हे,भले,
ही हम दोनों बात न करे, रिश्ता हमने तोडा नहीं हे,
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही
गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान,
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं,
होती जिससे होती है वही स्पेशल बन,जाता है,
ये नामुमकिन है, कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं,तुम ढूंढ लो हम जैसा,
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी,
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम,
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी,
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है,
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे,
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है,
सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है,
ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम,
heart touching status in hindi
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं,
अपनी नजदीकियों से दूर ना कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह सिर्फ तुम हो,
जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर,
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है,
उसके गलत होने पर भी मैंने उसे चाहा था,
खुद की नजरों में खुद को गिराया था,
इसे पढ़े:-
funny love Shayari in Hindi for girlfriend
Good morning Shayari in Hindi English
love Shayari for gf in English