650+ Best Hindi Shayari For Love | टॉप लव शायरी

Hindi Shayari For Love


Hindi Shayari For Love

तुझसे नज़र मिली कमाल हो गया,
मेरा तो जैसे बुरा हाल हो गया,
तुझे चाहने वाले तो हज़ार हैं,यहाँ
तू मेरा कैसे होगा ये सवाल हो गया,

जब तुमसे बात नहीं होती,
पल पल मरते है हम,
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत
प्यार करते है हम,

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं,

Hindi Shayari For Love

जहां से तेरा दिल चाहे,
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले,
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा,

नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए,

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द,
तेरा ही इंतजार है,

Hindi Shayari

मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो,
और दवा भी तुम ही हो,
और चाहत भी तुम ही हो,
और चाहत की राहत भी तुम ही हो,

अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं,

ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए,

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कूछ यादों की कसक नहीं जाती,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती,

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दू,

कभी दिमाग, कभी दिल,
कभी नजर में रहो,
ये सब तुम्हारे ही घर हैं,
किसी भी घर में रहो,

बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना,

hindi shayari attitude

बाल संवारने से लेकर चोटी तक बनाऊंगा,
तू एक बार हाँ तो कर जान,
मैं तेरे लिए रोटी भी बनाऊंगा,

Leave a Comment