335+ Best Holi Shayari in Hindi images Download for Instagram

Holi Shayari


Holi Shayari

रास रचाये गोकुल में कन्हैया होली में बन जाए रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे आज भी गोपियां रंग
लिए कान्हा की राह निहारें होली की शुभकामनाएं

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो घर में आकर मारेंगे पिचकारी

गुलाल का रंग गुब्बारों की मार
सूरज की किरणेखुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार


holi shayari love

निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की चोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो लगाकर रंग और कहकर

वसंत ऋतु की बहार चली पिचकारी उड़ा है
गुलाल रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार

Holi Shayari

होली पर अपने दोस्तों और परिजनों को
इन खूबसूरत शायरियों से दें मुबारकबाद


holi shayari bhojpuri

त्योहार ये रंग का त्योहार ये भंग का
मस्ती में मस्त हो जाओ आज होली में
दोगुना मजा है यार के संग का होली मुबारक हो

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी ख्वाइशों से भरा हो
हर पल दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे
आपको आनेवाला हर पल हैप्पी होली 2023

Holi Shayari

इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता


holi shayari in english

सुना हैं होली आ रही हैं गोपियों हमसे जरा संभल के रहना
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं

दूरियाँ दिल की मिटें हर कहीं अनुराग हो
न द्वेष हो न राग हो ऐसा यहाँ पर फाग हो

पिचकारी की धार गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार।
लाल हो या पीला हरा हो या नीला सुखा हो या
गिला एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला


holi shayari attitude

होली होली होती है दीवाली मत समझना
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना

रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है
हमारी भगवान से हर बार होली मुबारक 2023

दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है

Leave a Comment