इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !!

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे !!
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है !!
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है !!
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं !!
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है !!
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है !!
Instagram Post Shayari Love
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है !!
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है !!
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका !!
आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं !!
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी !!
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो !!
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम !!
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम !!