kartik purnima shayari
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें-ख्वाहिशें पूरी हों आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से,
कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं,
इस कार्तिक पूर्णिमा आपके घर सुख,
समृद्धि आएआपके सभी दुख-दर्द
और परेशानियां दूर हो जाएं,
हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा,
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको، आप हमें याद आते रहें
जब तक जिंदगी है، दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें,
कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाए,
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इसी दिन,
भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर
देवताओं को पुन: स्वर्गलोक प्रदान किया,
था। इस मौके पर आप शायरी के जरिए
भी बधाई संदेश भेज सकते है,
kartik purnima date
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे,
आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाए,
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
देव दिवाली पर हमारी यही शुभकामना,
कार्तिक पूर्णिमा का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
भगवान विष्णु विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार,
दीप जलते-जगमगाते रहे, हम आपको
याद आते रहे,जब तक ज़िंदगी ह,
दुआ है हमारी,आप चांद की तरह,
जगमगाते रहे,
कार्तिक पूर्णिमा के दिन आपके परिवार
पर सोमरस बरसे और सुख- समृद्धि की वर्षा हो,
पापों से मुक्ति के लिए इस कार्तिक
पूर्णिमा पर ज़रुर करें गंगा स्नान ,