399+Love shayari for girlfriend

Love shayari for girlfriend

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तेरी हर अदा मोहब्बत🥀 सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है!🥀♥️

love shayari for girlfriend🥀
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे!
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे क्यू न करे याद
तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे!🥀♥️

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद🤗 आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी!!🥀

ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए
मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो
याद बन गए और जो दिल ♥️से न गए
वो आप बन गए!🥀

Love shayari for girlfriend

दिल♥️ के कोने से एक आवाज़ आती हैं
हमें हर पल उनकी याद आती हैं
दिल🌷 पुछता हैं बार बार हमसे के!
जितना हम याद करते हैं उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं!🥀

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे!
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे!
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे!!🥀

सच्ची मोहब्बत 🥀एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती!♥️

रब से आपकी खुशीयां मांगते है🌿
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है!!
सोचते है आपसे क्या मांगे चलो आपसे
उम्र भर की मोहब्बत 🥀मांगते है!🌷

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो!
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो
अपने इश्क़ 🥀मे मुझे क़ैद कर लो आज जान
तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो!!♥️

Love shayari for girlfriend

सारी दुनिया 🥀के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता!🥀

Leave a Comment