Nag panchmi shayari
आज नागपंचमी है
समाज के सभी नागों को प्रणाम🐍🌿🌱
इस नागपंचमी🐍
हम सब आस्तीनों के सापों को दूध ना पिला उन्हें कुचलने का प्रण लें🐍🌿
आज धूमधाम से नागपंचमी मनाया जा रहा है!!🐍
आप सभी को नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
सभी आस्तीन को दूध पीने का निमंत्रण है जी🐍🌿
जंगल के नाग खेतो और झाड़ियो के नाग🐍
शहरी नागो तथा गावो के नागो समेत
देश में छुपे आस्तीन के विषैले नागो को भी!!🌿
Nag panchmi shayari
इस नाग पंचमी पर नाग देवता का🐍
आर्शीवाद सदैव बना रहे
जन जन के जीवन में खुशियों का आवागमन !
सदैव लगा रहे🐍🌿
सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं🐍🌿
भगवान् शिव के गले में सापों का हार हैं
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को!
उसका बेड़ा पार हैं🐍
सापों को दूध पिलाने का रस्म आप भी निभाएँ🐍
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ🐍🌿
नाग देवता करे आपकी रक्षा🐍
पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा!!
हो आपके घर में धन की बरसात
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात🐍🌿
सावन का महीना है!🐍
नाग पंचमी का त्यौहार है
शिव भोले की कृपा है सब पर!!
जो जापे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है🌿
सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं!🐍
भगवान शिव के गले में सापों का हार हैं
जो पिलाए दूध सच्चे दिल ♥️से सापों को
उसका बेड़ा पार हैं🐍🌿