599+ Best Painful Shayari with Hindi images download

Painful Shayari


Painful Shayari

ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल
क्या गजब का मुकाम आया हैं
थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो
तेरी नोंक के नीचे उसका नाम आया हैं

एक नए दर्द की तलाश में निकला हूँ मैं
सूना है पुराने जख्म की दवा एक नया जख्म है

कही मिले तो उसे यह कहना
गए दिनों को भुला रहा हूँ
वह अपने वादे से फिर गया है
मैं अपने वादे निभा रहा हूँ


Painful Shayari

कुछ लोग पसंद करने लगे हैंअल्फ़ाज़ मेरे
मतलब मोहब्बत में बरबादऔर भी हुए हैं

दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये
मुश्किलें बढ़ें तो आसांन बन जाये
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ
न जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये

कभी आंसू कभी ख़ुशी बेची हम गरीबों ने बेकसी बेची
चंद सांसे खरीदने के लिए रोज थोड़ी सी जिन्दगी बेची


painful shayari in english

उसने पूछा भी लेकिन मैंने कहा कुछ नहीं
दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी

हाले दिल वो प्यार से पूछने आए
मेरी कमजोरी को वो परखने आए
कौन क्या है कहना मुश्किल है
लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए

दगा देकर भी हंसते रहते हैं
ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए
आजकल प्यार सरेआम बरसता है
हमारे पास धोखे खाकर कितने आए


painful shayari in urdu

पूछा किसी ने की याद आती है उसकी
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ

अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो अब मत करना
क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ मगर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं

मोहब्बत तो दिल से की थी दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसनेऔर इल्जाम मुझपर लगा दिया


painful shayari status

मत फेंक पानी में पत्थर उसे भी कोई पीता होगा
मत रह यूँ उदास जिन्दगी में तुम्हें देखकर कोई जीता होगा

सुना था दर्द अक्सर बेदर्द लोग देते है
मगर हमारी दुनिया उजाड़ी है एक मासूम चेहरे ने

तलाश मेरी थी और भटक रहा था व
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का तालुक भी अजीब होता है
आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो


painful shayari on life

तड़प के देख किसी की चाहत में
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है
यु मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है

अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को !!
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर मिने में

आँसू आ जाते है रोने से पहले
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले


painful shayari in hindi for girlfriend

इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है!

Painful Shayari

मोहब्बत तो दिल से की थी दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसनेऔर इल्जाम मुझपर लगा दिया

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे की इंकार न कर सके


painful shayari status khuda aur mohabbat

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम

तेरे बिना तनहा हम रहने लगे हैं
दर्द के तुफानो को सहने लगे हैं
बदल गई है इस कदर मेरी जिंदगी
अश्क़ बनकर पलकों से बहने लगे हैं

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं


painful shayari in hindi images

अब भला छोड़ के घर क्या करते
शाम के वक्त सफ़र क्या करते
इश्क ने सारे सलीके बख्शे
हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते।

कुछ कह गए, कुछ सह गए
कुछ कहते कहते रह गए,
मैं सही तू गलत के खेल में
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं


painful shayari in punjabi

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती

इतना आसान नहीं है
जीवन का हर किरदार निभा पाना
इंसान को बिखरना पड़ता है
रिश्तों को समेटने के लिए

मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना


painful shayari in hindi for boyfriend

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है

Painful Shayari

आंसू आ जाते हैं आंखों में पर लंबों पर हंसी लानी पड़ती
पर जिससे मोहब्बत करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती
दिल में क्या है वो बात नही समझती
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती


dard bhari shayari

दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ

सुना था प्यार अंधा होता है
मगर इस अंधे प्यार ने तो मुझे
पूरी दुनिया दिखा दी।

तेरे ना होने से कुछ नहीं बदला
बस कल जहाँ दिल होता था
आज वहाँ दर्द होता है


dard sad shayari

आज के बाद ये रात और तेरी बात नहीं होगी

जो इलज़ाम रह गया हो
वो मेरे कफ़न पर लिख देना

रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है


dard shayari

किसी के दर्द की दवा बनो
जख्म तो हर इन्सान देता है

दर्द भी उनको मिलता है जो
रिश्ते दिल से निभाते है

सच तो ये है रोने से आँखों के रंग के अलावा
कुछ नहीं बदलता


dard shayari hindi

बेनाम आरजू की वजह ना पूछिए,
कोई अजनबी था रूह का दर्द बन गया

दर्द देने का तुझे भी शौक़ था बहुत
और देख हमने भी सहने की इन्तेहा कर दी

जो आपकी ख़ुशी छीन ले उसके पीछे
रोने का कोई फायदा नहीं


dard shayari in hindi

मुझे रुलाने की कोशिश भी मत करना
मेरी परवरिश ही दर्द ने की है

जिनपे होता है दिल को भरोशा
वक़्त पड़ते ही वही लोग दगा दते है

Painful Shayari

आते जाते रहा कर ए दर्द
तू तो मेरा बचपन का साथी है


very painful shayari

तेरे शलूक से कोई सिकायत नही कसम से
मेरे अन्दर ही शायद कोई कमी होगी

नींद मिल जाए कहीं तो भेजना जरा
बहोत सारे ख्वाब अधूरे है मेरे

मैं बुरा कैसे बन गया दर्द लिखता हूँ
किसी को देता तो नहीं


gulzar painful shayari

गिरते हुए आँसूं कौन देखता है
झूठी मुस्कान के सब दीवाने है

बख्स देता है खुदा उनको
जिनकी किस्मत खराब हो

अकेले ही गुज़रती है ज़िंदगी
लोग तसल्लियां खुब देते हैं पर साथ नहीं


most painful shayari in hindi

मैं एक दर्द हूँ दोस्तों और दर्द
किसी को नहीं चाहिए

मेरी किस्मत का भी कोई जवाब नहीं
जो अच्छा लगे वही भूल जाता है

जब जब मैने दर्द लिखा शब्दो ने
मेरे हाथ पकड़ लिए


sad painful shayari in hindi

कुछ लोग खाने के इतने शौक़ीन होते है की वो
दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते है

जो अब कोई दिल दुखाये बता दो उन्हें
घावो पर घाव दर्द नहीं करते

मुझे मुर्दा समझ कर रो ले अब अगर मै ज़िंदा हूँ
तो तेरे लिए नहीं हूँ


love painful shayari

मुस्कुराने कीअब वजह याद नहीं रहती
पाला है बड़े नाज़ से मेरे दर्द ने मुझे

अजीब हालत हो गयी है दिल की
ना तू इसकी हुईऔर ना ये मेरा रहा

दर्द हल्का है
और साँसे भारी है
जीने की रस्म अभी जारी है


2 line painful shayari in hindi

दर्द तो अकेले ही सहते है सभी
भीड़ तो बस फर्ज निभाते है

कभी कभी सबके सामने हँसना
तनहा रोने से ज्यादा तकलीफ देता है

हम तो नरम पत्तो की शाख हुआ करते थे
छिले इतने गए की खंजर हो गए


most painful shayari in urdu

कौन समझ पाया हैआज तक हमें
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह है

Painful Shayari

खत्म हो गए रिश्ते उन लोगो से भी
जिनसे मिलकर लगता था
जिंदगी भर साथ देंगे

झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते


most painful shayari

क़ाश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है

कैसे कह दूँ कि बदले में कुछ नहीं मिला
सबक भी कोई छोटी चीज तो नहीं है

हमें जीते जी मार दिया उसने प्यार के बदले
उसने मुझे दर्द अपार


heart touching painful shayari

फ़ासलों को ख़बर हो चुकी थी
नज़दीकियों की उम्र हो चली है

एक फ़साना सुन गए एक कह गए
मैं जो रोया तो मुस्कुराकर रह गए

कभी कभी तुम ये किया करो
छोड़ो मेरी शायरी दिल पढ़ लिया करो


very painful shayari in hindi

इतना भी मत बदल जाना की
तेरे अपने भी तुझे छोड़ दे

बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह
जिन्हें हद से ज़यादा वक़्त दिया जाता है

तुम गुज़र जाओ करीब से
ये भी किसी मुलाकात से कम नहीं


painful sad heart touching shayari

सुनो महफूज़ कर लोना हमे खुद में
की बिन तेरे बेवजह बिखर रहे है हम

अब तो खुश होना तुम
देखो बर्बाद हो गए हम

चुप हूँ तो पत्थर न समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है
किसी अपने की बात का


painful love shayari

मरना लिखा होगा तो मर जायेंगे
वैसे भी मर मर के जी रहे है

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो

साथ चलते चलते साथ छूठ गया
कोई ठहर गया तो कोई बहुत दूर गया


painful zindagi alone shayari

कमाल का जिगर रखते हैं
कुछ लोग दर्द लिखते हैं और
आह तक नहीं करते

Painful Shayari

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए
तू आज भी बेखबर है कल की तरह

इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती है,
जितना तेरी ख़ामोशी ने दिया है


painful dard mirza ghalib shayari

मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है

इश्क चख लिया था इत्तफ़ाक से
ज़बान पर आज भी दर्द के छाले हैं

दर्द कम नहीं हुआ मेरा
बस सहने कीआदत हो गयी है


painful heart broken shayari in hindi

दर्द लेंगे ना हम दवा लेंगे
अपने हिस्से की कुछ सजा लेंगे

बस दर्द अश्क तन्हाई और तड़प
क्या करेगी मौत मेरी जिंदगी लेकर

सुकून की तलाश में निकले हम
तो दर्द बोला औकात भूल गए क्या


painful 2 line shayari in hindi

जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं

बेताब हम भी है दर्द जुदाई कि कशम
रोता वो भी होगा नज़रे चुरा चुरा के

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता


painful sad shayari

दर्द की चाहत किसे होती है मेरे यारो
ये तो मोहब्बत के साथ मुफ़्त में मिलता है

कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग
दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते

दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे
जब बरसी ख़ुशियाँ न जाने भीड़ कहा से आई


painful life shayari in hindi

जिस कदर जिसकी कदर की
उस कदर बेकदर हुए है हम

वक्त से पूछकर बताना ज़रा
जख्म क्या वाकई भर जाता है

Painful Shayari

किसी को न पाना दर्द देता है
पर किसी को पा कर खो देना
जिंदगी तबाह कर देता है


painful life shayari in hindi

इसको क्या होसला नही कहते
तुझे दिल से भुला दिया मैंने

दर्द दिलो के कम हो जाते
फोन अगर बन्द हो जाते

बहुत रोती हैं ये आंखें ये दिल भी रोता है मेरा
न बाकी कुछ रहा मुझमें न बिगड़ा कुछ सनम तेरा


painful shayari in english

अब भला छोड़ के घर क्या करते
शाम के वक्त सफ़र क्या करते
इश्क ने सारे सलीके बख्शे
हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते।

यूँ ना बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से

तेरे न होने से ज़िन्दगी में इतनी कमी रहती है
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊं इन आँखों में नमी रहती है


painful shayari in urdu

हंसी आती ये सोचकर कि दर्द कोई समझता नही
मगर उन्हीं दर्दनाकअल्फ़ाज़ो पर दाद देते है लोग

अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर पिने में

कुछ और नहीं बस जीने का हुनर दे दे
तेरे बगैर अब हमसे जिया नहीं जाएगा


love painful shayari

गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है

Painful Shayari

खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते

आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता


दिल को चुभ जाने वाली शायरी

रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा
न चुभेगा न दिखेगा बस महसूस होगा

लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए


Mohabbat main Dard Bhari shayari

पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह

तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए

अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते
यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी


very painful shayari

तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर
अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं

और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना

सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती


Dil ke Jhakmon par Shayari

झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते

दिल के ज़ख्मों को हवा लगती है
साँस लेना भी यहाँ आसान नहीं है

Painful Shayari

मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया
कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया


dard shayari

किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर

एक दो ज़ख्म नहीं जिस्म है सारा छलनी
दर्द बेचारा परेशान है कहाँ से निकले

हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं


ज़ुल्मों सितम वाली दर्द भरी शायरी

अब दर्द उठा है तो गज़ल भी है जरूरी
पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम


painful shayari status

मिल जाएंगे तुमको और भी चाहने वाले दुनिया में
मगर कर न पाएगा कोई मुकाबला मोहब्बत का मेरी

ज़हर देता है कोई कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है

Painful Shayari

मंजिलों से बेगाना आज भी सफ़र मेरा
है रात बेसहर मेरी दर्द बेअसर मेरा


painful shayari in english

अब तो हाथों से लकीरें भी मिटी जाती हैं
उसे खोकर मेरे पास रहा कुछ भी नहीं

ग़मों को भुलाने के लिए
हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए
अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए
हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी
प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए

लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की
जब जहाँ जो मिला अपना लिया
जो न मिला उसकी ख्वाहिश न की


painful life shayari in hindi

क्यों बयान करूँ अपने दर्द को
यहां सुनने वाले बहुत है
पर समझने वाला कोई नहीं

सच्ची मोहब्बत बस होती है
मिलती कभी नहीं

यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है


मोहब्बत में दर्द शायरी

मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं
और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं
वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं

ना जाने हम कैसे इश्क़ मैं फसते जा रहे हैं
जीसके हम न हो सकते उसी के हो रहे हैं

एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया


Dil se Dard Bhari Shayari

शायरी में कहाँ सिमटता है दर्द-ए-दिल दोस्तो
बहला रहे हैं खुद को जरा कागजों के साथ

आरजू नहीं के ग़म का तूफान टल जाये
फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये
भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना
दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाये

दर्द भरी शायरी फॉर फेसबुक

दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं


दर्द ऐ दिल शायरी

इस तरह मेरी तरफ मेरा मसीहा देखे
दर्द दिल में ही रहे और दवा हो जाए

जिंदगी को मिले कोई हुनर ऐसा भी
सबमे मौजूद भी हो और फना हो जाए

Painful Shayari for Boyfriend in Hindi

मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है
ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है
मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना
तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है


Sache pyar wali Dard Bhari Shayari

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते
गम में आँसू न बहते तो और क्या करते
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ
हम अपना दिल न जलाते तो और क्या करते

सच्चा प्यार चाहे पल दो पाल के लिए हो
पर एहसास ज़िंदगी भर के लिय रह जाता है

दर्द शायरी इन हिंदी व्हाट्सप्प के लिए

कौन तोलेगा हीरों में अब तुम्हारे आंसू फ़राज़
वो जो एक दर्द का ताजिर था दुकां छोड़ गया


दर्द भरी शायरी फॉर व्हाट्सप्प

आँखें खुली तो जाग उठी हसरतें फराज़
उसको भी खो दिया जिसे पाया था ख्वाब में

सजा कैसी मिली हमको तुझसे दिल लगाने की
रोना ही पड़ा जब कोशिश की मुस्कुराने की
कौन बनेगा यहाँ मेरी दर्द भरी रातों का हमराज
दर्द ही मिला है जो तूने कोशिश की आजमाने की

Painful Shayari

ना कर तू इतनी कोशिशे मेरे दर्द को समझने की
पहले इश्क़ कर फिर ज़ख्म खा फिर लिख दवा मेरे दर्द की


painful Dard shayari for girl

बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है
तड़प उठता हूँ मैं दर्द के मारे
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है

Dard Bhari Shayari, दर्द सहना शायरी

वो जान गयी थी हमें Dard में मुस्कराने की आदत है
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं


पेनफुल दर्द सहना शायरी | Painful Shayari

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा

प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है

प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं


Pyar karne walon k liye Dard Bhari Shayari

जिस दिल पे चोट न आई कभी वो दर्द किसी का क्या जाने
खुद शम्मा को मालूम नहीं क्यूँ जल जाते हैं परवाने

हम ने कब माँगा है तुम सेअपनी वफ़ाओं का सिला
बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत बढ़ती जाएगी

Painful Shayari

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता


पेनफुल शायरी फॉर फेसबुक

नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर

मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करेगी बयाँ
तुम्हारी आँख ना भर आयें कहीं पढ़ते पढ़ते

ज़ख्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या

पेनफुल शायरी दर्द फॉर फेसबुक


इसे पढ़े:-

motivational images for life in Hindi

 Mohabbat Shayari in roman english 

 sad status in hindi images

 happy Janmashtami Wishes Shayari 

Happy Navratri Shayari

God Shayari in Hindi

 Happy Roop Chaturdashi

anniversary wishes in hindi

Shayari on Smile in Hindi

Barish ka Mausam Shayari

Broken Heart Shayari in Hindi

Leave a Comment