rishte shayari
आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से,
कोई दुआ माँग लीजिये,अपने प्यार और,
यक़ीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये,

तेरी मोहब्बत की तलब थी इस लिए,
हाथ फैला दिए वरना हमने तो कभ,
अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही मांगे,
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना,
होती, तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना
होती, हर रिश्ते की वजह ये,
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने,
याद रहते हैं, बदलते दौर में कुछ चेहरे
और रिश्ते याद रहते हैं,
कभी-कभी कुछ रिश्ते इस कदर घायल,
कर देते है, कि अपने ही घर लौट पाना
मुश्किल हो जाता है,
पहली ही मुलाकात में वो हमें हमसे चुरा ले गया,
खैर दिल तो हार ही चुके थे हम वो हमें अपनी,
मुहोब्बत में जीता गया,
रिश्ते शायरी 2 लाइन
इंतजार अगर लम्बा हो जो चलता है,
मगर इंतजार एकतरफ हो, तो सिर्फ
तकलीफ देते है,
कितने ग़ुरूर से रहते होंगे. कितने इतराते,
होंगे,जाने कैसे वो लोग होंगे जो उस को,
हर रोज़ पाते होंगे,
मोहब्बत हाथ में पहनी गई चूड़ी की
तरह होती है , खनकती है ,संवरती हैं
और आखिर में टूट जाती हैं.
हर किसी को एक दिन मरना और,
बिछड़ना है इसलिए जीवन इस तरह,
जीयें की आपके मरने के बाद दुनिया,
को आपकी कमी महसूस हो,
इसे भी पढ़े:- Instagram sorry Shayari in Hindi