544+ Best Romantic Mausam Shayari In Hindi With Images For Download

Romantic Mausam Shayari


Romantic Mausam Shayari

जितना मौसम परवा चढ़ रहा !!
उतना मेरा प्यार बढ़ रहा !!
महकते लबों को तेरी ज़रूरत है !!
हमें तुमसे बेतहाशा मोहब्बत है !!

ऐसे मौसम में तेरी कमी खलती है !!
दिल में तेरी याद और पलती है !!
छोड़ कर सब कुछ आजा मेरे पास !!
इन शामों को मेरे यार बना दे ख़ास !!

ऐसे मौसम में तेरी कमी खलती है !!
दिल में तेरी याद और पलती है !!
छोड़ कर सब कुछ आजा मेरे पास !!
इन शामों को मेरे यार बना दे ख़ास !!

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें !!
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा सा अंज़ाम दे दें !!
इससे पहले की कहीं रूठ न जाएँ मौसम !!
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें !!

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है !!
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है !!
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते !!
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है !!

हे मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो !!
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो !!
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो !!
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो !!

बारिश का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं !!
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं !!
फ़िज़ा भी सर्द हैं यादें भी ताज़ा हैं !!
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं !!

यूँ ही शाख से पत्ते गिरा नहीं करते !!
बिछड़ के लोग भी ज्यादा जिया नहीं करते !!
जो आने वाले हैं मौसम उनका एहतराम करो !!
जो दिन गुजर गए उनको गिना नहीं करते !!

हार को जीत की इक दुआ मिल गई !!
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई !!
आप आये मेरे सनम तो यूँ लगा !!
जैसे दिल के दर्द को कुछ दवा मिल !!

क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना !!
भरी भरी आँखों से मुस्कुराये थे हम !!
अब तो सिर्फ मैं हूँ और तेरी यादें हैं !!
गुजर रहे हैं यूँ ही तन्हाई के मौसम !!

कहा पूरी होती है दिल की सभी ख्वाहिशे !!
की बारिश भी हो यार भी और वो पास भी हो!!

Where all the wishes of the heart are fulfilled.
May there be rain too, man and he may also be near.

रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे !!
बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गया हूँ!!

Let it be that now you too will not be able to read me.
I got wet like paper in the rain.

बारिश का मौसम और तुम्हारी याद !!
चलो फिर से मिले एक कप चाय के साथ!!

Rainy season and your memory.
Let’s meet again with a cup of tea.

मासूम सी मोहब्बत का फ़राज़ !!
बस इतना सा फ़साना है !!
अम्मी घर से निकलने नहीं देती !!
और मुझे डेट पर जाना है!!

The duty of innocent love.
It’s just such a shame.
Ammi doesn’t let me leave the house.
And I want to go on a date.

आते जाते मौसम का सिलसिला जारी रहे !!
हर रोज हम मिलते रहे !!
और फासला बाक़ी रहे !!

The weather continued to come and go.
We used to meet everyday.
And the distance remains.

अगर इतने ही गिले हैं ऊपरवाले से !!
तो ख़ुद ब ख़ुद क्यूँ नहीं मौसम बदल लेते !!
यूँ तो बादल भी चलते हैं अपने नियमो से !!
फिर क्यूँ नहीं तुम अपना रवैया बदल लेते!!

If you are so angry with the one above.
So why don’t you change the weather yourself?
Well, even the clouds walk by their own rules.
Then why don’t you change your attitude.

कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आये !!
और कुछ तेरी मिटटी में बगावत भी बहुत थी !!

For some reason, I do not like your weather.
And there was a lot of rebellion in your soil.


Romantic Mausam Shayari

मौसम का कुछ ऐसा खुमार है !!
मन करता चीख कर कह दू !!
हमको तुमसे बहुत प्यार है !!

There is such a mood of the weather,
I want to scream and say,
we love you very much,

तेरी याद में ये दिल मेरा मचल रहा है !!
हद है इसकी भी इतनी सर्दी में भी जल रहा है!!

In your memory, my heart is throbbing.
There is a limit to it, it is burning even in this winter.

कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है !!
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन है !!

Some are your style, some weather is colourful.
Whether to praise or be silent, both the crimes are grave.

मौसम कोई सा भी हो,
तुम हमेशा सुन्दर दिखती हो !!

Whatever be the weather.
You always look beautiful.

कुछ तो मौसम ए हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख्याल !!
भी दिल को खुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी !!

There was some weather, the wind was too cold, something was your concern.
Along with happiness, the heart also felt sorry.

मौसम की मिसाल दूँ या तुम्हारी कोई पूछ बैठा है !!
बदलना किसको कहते हैं !!

Give an example of the weather or someone is asking you.
Who is called to change?

पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं नज़रों से गिरने !!
का कोई मौसम नहीं होता !!

कुछ तो तेरे मौसम ही मुझे रास कम आये !!
और कुछ तेरी मिटटी में बगावत भी बहुत थी !!

For some reason, I do not like your weather.
And there was a lot of rebellion in your soil.

ए गुलाब अपनी खुशबू को !!
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे !!
यह सर्दी के मौसम में !!
अक्सर नहाया नहीं करते !!

A rose to its fragrance.
Invite my friends.
This in winter season.
Don’t bathe often.

मौसम का रुख बदल रहा है !!
मेरा मन मचल रहा है !!
कहता है मेहबूब से मिल ले !!
अब दिल नहीं संभल रहा है!!

Weather trend is changing.
My mind is spinning.
He says meet Mehboob.
Now my heart is not resting.

मौसम हुआ सुहाना दिल !!
हुआ गुलजार हो गए !!
मुस्कुराए वो और हम कर्जदार हो गए!!

The weather was pleasant.
Happened.
He smiled and we became indebted.

जेसे ठंड लगने पर ठंड !!
को छुपाना मुश्किल है !!
वेसे ही तुझे देख कर !!
मुझे अपना एहसास छुपाना मुश्किल है!!

Like when it’s cold.
Difficult to hide.
Just by looking at you.
I find it difficult to hide my feelings.

मुझे फ़ुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं !!
मैं तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं!!

काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी !!
जिंदगी से कि मैं बारिश में भी रोऊँ और !!
वो मेरे आँसू पढ़ ले!!

I wish someone knew me like this
From life that I cry even in the rain and
she read my tears

मैं तेरे हिज्र की बरसात में कब तक भीगूँ !!
ऐसे मौसम में तो दीवारे भी गिर जाती हैं!!

How long will I get wet in the rain of your Hijr
In such weather even the walls fall.

मौसमें बरसात के मानिंद तुम आते हो यार !!
या जम के बरसते हो !!
या अश्क़ बरसाते हो यार!!

You come like the rainy season, man.
Or do you rain?
Or do you rain tears, man?

घटा देख कर ख़ुश हुईं लड़कियाँ !!
छतों पर खिले फूल बरसात के!!

The girls were happy to see the downfall.
Flowers bloom on the roofs of rain.

खुद भी रोता है मुझे भी रुला देता है !!
ये बारिश का मौसम !!
उसकी याद दिला देता है!!

vHe cries himself and makes me cry too.
This is the rainy season.
reminds him.

तेरे इंतजार का मजा ही कुछ और है !!
अरे उसके आगे तो तेरे इस मौसम का !!
मजा भी कमजोर है !!

The fun of waiting for you is something else.
Oh, in front of him, this season of yours.
The fun is too weak.

चन्द बूँदें क्या बरसीं बरसात की !!
धूल की फ़ितरत ही बदल गयी !!

Did it rain a few drops,
The nature of the dust has changed,

आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया !!
खत्म सभी का इंतज़ार हो गया !!
बारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह से !!
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया!!

How happy the weather has become today.
Everyone’s wait is over.
The raindrops fell like this.
It felt like the sky fell in love with the ground.

बे मौसम बरसात से अंदाज़ा लगता हूँ मैं फिर !!
किसी मासूम का दिल टुटा है मौसम ए बहार में!!

I guess again from bad weather, rain.
The heart of an innocent is broken in Mausam-e -Bahar.

बेईमान मौसम से पूछो !!
कुछ हरकत कर रहा है !!
बताता नहीं क्या !!
ये मेरे हमसफर से डर रहा है!!

अगर मेरी चाहतों के मुताबिक जमाने की हर !!
बात होती तो बस में होता तुम होती और !!
सारी रात बरसात होती!!

If every time of the era according to my wishes.
If there was talk, you would have been in the bus and you would have been there.
It rained all night.

नीचे गिरे पत्ते भी सुख जाया करते है !!
सर्दी के मौसम में जोड़े भी रूठ जाया करते है !!

The fallen leaves also dry up.
Couples also get upset during the winter season.

बारिश में आज भीग जाने दो बूंदों को !!
आज बरस जाने दो न रोको यूँ खुद को !!
आज इस दिल को भीग जाने दो!!

Let the drops get wet in the rain today.
Don’t let it rain today, don’t stop yourself.
Let this heart get wet today.

मौसम का असर है !!
ना सोच मेरी हमदर्दी है !!
मुझे ओढ़ ले जान ए मन !!
बाहर बहुत सर्दी है!!

Weather has an effect.
Don’t think I have sympathy.
Wear me with my mind.
It is very cold outside.

आँख भर आई किसी से जो मुलाक़ात हुई !!
ख़ुश्क मौसम था मगर टूट के बरसात हुई!!

I met someone with tears in my eyes.
It was a pleasant weather but it rained heavily.

सुना है बहुत बारिश हुई तेरे शहर में !!
ज्यादा भीगना मत !!
धुल गयी अगर सारी गलतफहमियां !!
तो बहुत याद आएंगे हम!!

I have heard that it has rained a lot in your city.
Don’t get too wet.
If all the misunderstandings are washed away.
Then we will be missed a lot.

मुझे फ़ुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं !!
मैं तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं!!

Where do I get free time to see the weather pleasant?
If I come out of your memory, I will see the world.


Romantic Mausam Shayari

तुमको बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम !!
तुमको हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम !!
तुमको बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम !!
तुमको सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम!!

You like the rain I love you in the rain.
You like to laugh I am a celebrity.
You like to speak You speak to me.
You like everything and I just love you.

रात बैठी थी आग के पास !!
फिर याद आई वो शिमला की रात !!
वो तेरे प्यार की गर्मी थी !!
उस साल कहाँ सर्दी थी!!

The night was sitting near the fire.
Then remembered that Shimla night.
That was the heat of your love.
Where was the winter that year?

इश्क के चर्चे बहुत हैं दोस्तों !!
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों !!
इश्क करने से पहले जान लेना !!
इसमें खर्चे बहुत है दोस्तो !!

रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे !!
बरसात में काग़ज़ की तरह भीग गया हूँ!!

Let it be that now you too will not be able to read me.
I got wet like paper in the rain.

आदमी भी जमीर अपना गिरवी रखता है !!
तो पल प्रतिपल नियत बदलता है!!

Man also pledges his conscience.
So the constant changes from moment to moment.

खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है !!
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है !!
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है !!
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है !!

If your own child cries, there is pain in the heart.
If someone else cries, there is a pain in the head.
Even if his own wife cries, there is a pain in the head.
If someone else cries, there is pain in the heart.

यह तूफाँ से सीखा है या मौसम से!!
जो अपना तेवर रोज बदलता है!!

It is learned from the storm or from the weather.
Who changes his attitude everyday.

लुत्फ़ जो उस के इंतज़ार में है वो कहाँ !!
मौसम ए बहार में है !!

Where is the pleasure that is waiting for him?
The weather is in e spring.

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे !!
मैं शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे !!

The weather of your city should be pleasant.
I’ll steal the evening if I don’t mind.

इतनी बारिश और रोमांटिक मौसम ना !!
कर ओ राम जी जरुरी नहीं की सब की सैटिंग हो !!

Not so much rain and romantic weather.
Kar o Ram ji it is not necessary that everyone has a setting.

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो !!
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !!

nothing else today just listen
The weather is cool but not like you.

जब इंसान की फितरत बदल रही हो तो ये !!
जरुरी नहीं की इंसान बदल गया हो सकता है !!
बाहर का मौसम बदल रहा हो !!

This is when human nature is changing.
It is not necessary that the person may have changed.
The weather outside is changing.

प्यार में एक ही मौसम है बहारों का मौसम लोग !!
मौसम की तरह फिर कैसे बदल जाते हैं फ़राज़ !!

जिसके आने से मेरे ज़ख्म भरा करते थे !!
अब वो मौसम मेरे ज़ख्मो को हरा करते हैं !!

Whose arrival used to fill my wounds.
Now that weather heals my wounds.

सर्दी में दिन सर्द मिला हर मौसम बेदर्द मिला !!

The day got cold in winter, every weather got unseasonal.

एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरबाई भी !!
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तन्हाई भी !!

An old season returned, even Purbayi filled with memories.
This happens very rarely, even if it is lonely.

कोई मौसम हो दिल गुलिस्ताँ में !!
आरज़ू के गुलाब ताज़ा हैं !!

There is no weather in the heart of Gulistan.
Arzoo roses are fresh.

किसने जाना है बदलते हुए मौसम का मिज़ाज !!
उसको चाहो तो समझ पाओगे फ़ितरत उसकी !!

उदास ज़िन्दगी उदास वक्त उदास मौसम !!
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है !!
तेरे बात न करने से !!

मौसम ए इश्क़ है ये जरा खुश्क हो जायेगा !!
ना उलझिये हमसे जनाब वर्ना इश्क हो जायेगा !!

शायद कायनात भी है गुलाम तुम्हारी तभी तो !!
हर बदलता मौसम लिए आता है खुशबू तुम्हारी !!

वही पर्दा वही खिड़की वही मौसम वही आहट !!
शरारत है शरारत है शरारत है शरारत है !!

ये बारिश ये हसीन मौसम और ये मदमस्त हवाये !!
लगता है आज मोहब्बत प्यार की बाहो में हैं !!

उदास छोड़ गया वो हर एक मौसम को !!
ग़ुलाब खिलते थे कल जिसके मुस्कुराने से !!

मौसम अच्छा हो गया है लगता है !!
मेरी जिंदगी में तुम आने वाले हो !!

काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मोहब्बत की ठंड !!
और तु तड़प के मांगे मुझे कंबल की तरह !!

मौसम इस कदर खुमारी मे है मेरा शहर !!
भी शिमला होने की तैयारी में है !!

प्यासे दो दिल बरसो बाद मिल रहे थे बिना !!
मौसम के बरसात तो होनी ही थी!!

सुना है आज तुम फिर मुझसे खफा ह!!
जाने कैसे मगर मौसमो को भी यह पता है!!

वाह मौसम आज तेरी अदा पर दिल खुश हो गया !!
याद मुझे आई और बरस तू ग !!

सर्द मौसम में बहुत याद आते है !!
धुँध में लिपटे हुए वादे तेरे !!

ये कैसी घटा दिलो दिमाग पर छाई थी !!
ऐसा लगा वह मुझसे वो कुछ कहने आई थी !!

बरस रहा है बादल बेमौसम !!
तड़प रहा है यह दिल बेवजह !!

तुम्हारे चेहरे का मौसम बड़ा सुहाना लगे !!
मैं थोडा लुफ्त उठा लू अगर बुरा न लगे !!

मौसम की मिसाल दूँ या नाम लूँ तुम्हारा !!
कोई पूछ बैठा है बदलना किसको कहते हैं !!

दिसंबर सा मैं जनवरी से तुम !!
करीब हो के भी बहुत दूर हैं हम!!

फिर से तेरी यादों का मेरे दिल में बवंङर है !!
वही मौसम वही सर्दी वही दिलकश नवम्बर है!!

अपनी अदाओं से मौसम को यू बदलती है !!
की रूठे थे तुफा और पल भर में बारिश ला देती हो!!

आते जाते मौसम का सिलसिला जारी रहे !!
हर रोज हम मिलते रहे और फासला बाक़ी रहे !!

मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर !!
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला !!

अभी तो खुश्क़ है मौसम बारिश हो तो सोचेंगे !!
हमें अपने अरमानों को किस मिट्टी में बोना है !!

रंग पैराहन का खुश्बू जुल्फ लहराने का नाम। !!
मौसम ए गुल है तुम्हारे बाम पर आने का नाम। !!

सुनो मौसम कोई सा भी हो !!
लेकिन तुम खुबसूरत बना देती हो !!

सर्द फ़िजा खुशनुमा मौसम और ओस की हल्की बूँदे !!
खामखाँ बढ़ा दिया बेचैनियों को जनवरी की लहर ने !!

कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना !!
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी !!

इनपे कभी मौसम का असर क्यों नहीं होता !!
रद्द क्यों तेरी यादों की उड़ाने नहीं होती !!

धूप भी खुल के कुछ नहीं कहती रात ढलती !!
नहीं थम जाती है सर्द मौसम की एक दिक्कत है !!
याद तक जम के बैठ जाती है !!

ये दिसम्बर तो बातोँ का मौसम था !!
दुआ करो कि जनवरी बांहोँ का मौसम हो !!

दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था !!
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था !!

अल्फाज़ मेरे तुम्हारे लिए कोई बिकाऊ सामान नहीं !!
बेइंतहा मोहब्बत है तुमसे कोई बदलता मौसम नही !!

कुछ कहना चाहते है तुमसे जो तुमसे कह नहीं सकते !!
जब भी कहने को जाते है तुम मौसम की तरह बदल जाते !!

चाहूं मैं तुम्हें जिंदगी के लिए जरूरी सांसो की तरह !!
तुम जिंदगी में आई मौसम की पहली बारिश की तरह !!

मैं तुम्हारा दिल बन जाऊं मोहब्बत मेरी तुम बन जाना !!
मौसम जाड़े का मैं बन जाऊं तो गर्म रजाई तुम बन जाना !!

मेरे दिल पर न जाने कैसा चाहत का नया खुमार छाया !!
जो बदला मौसम मुझे तुम पर और प्यार आया !!

न जाने आज मौसम क्यों साथ मेरे बेईमान हो रहा है !!
खुद तुम्हें छू रहा है और मैं देखूं तो परेशान कर रहा है !!

दीदार हुआ है तुम्हारा तो दिल यादों में तेरी जागने लगा !!
जब से मिला हूं मैं तुझसे ये मौसम सुहाना लगने लगा !!

टूट गया था दिल मेरा वो किस्सा पुराना हो गया !!
बेवफाई का था मौसम बदले हुए जमाना हो गया !!

आपकी बातें बेमौसम बरसात जैसी लगती है !!
जब जरूरत नहीं तभी बरसने लगती है !!

फिर किया था भरोसा मैंने जो उसने तोड़ दिया !!
फिर बारिश के मौसम में वो मुझे तन्हा छोड़ गया !!

सोचता हूँ उस मासूम का दिल कितना मुलायम होगा !!
इसीलिए मौसम बदलते रहेंगे मगर प्यार कायम होगा !!

बरसात में यादों को साथ लेकर हम भीग जाएंगे !!
दिल से देना आवाज खुद बादल बन कर आएंगे !!

अपने आपको उसने क्यों बेवफाई के नाम कर लिया !!
प्यार में मौसम का नाम बदनाम कर दिया !!

डरता है दिल कहीं बदल ना जाए दिल का ये आलम !!
न जाने कब शुरू हो जाए दिल तोड़ने का मौसम !!

तमन्ना है दिल में जो बरसों से !!
काश आज पूरी हो जाए !!
मिलने आए वह मुझसे किसी बहाने !!
और बिन बादल बरसात हो जाए !!

क्या करूंगा मैं छोड़कर मुझे तुम चल दिए तो !!
कहीं बेवफा मौसम की तरह तुम बदल गए तो !!

दिल को प्यार तुम पर फिर आया है !!
कुछ नशा इस मौसम का भी छाया है !!

उनकी यादें आजकल बहोत सताने लगी है !!
जैसे बेमौसम घटाएं बारिश बरसाने लगी है !!

चाहत के सुहाने पल हाथों से छूट जाते हैं !!
पतझड़ के मौसम में पत्ते भी टूट जाते हैं !!

चाहत के नक़ाब में वादे बदल देते हैं !!
मौसम की तरह लोग इरादे बदल देते हैं !!

आजकल मैं बस तुझे याद कर रहा हूं !!
प्यार के मौसम का इंतजार कर रहा हूं !!

दिल टूटने का सब तेरी बद्दुआ लग रहा है !!
मौसम का मंज़र भी बदला हुआ लग रहा है !!

नसीब की लकीरों पर भी कई बार !!
होता असर वक्त का है !!
लेकिन मुझ पर हो रहा यह जादू !!
मौसम ए इश्क का ही है !!

यूं ही मौसम चाहत का कभी सुहाना नहीं होता !!
मीठी बातें ना हो तो एहसास प्यार का नहीं होता !!

सच्चे प्यार को छोड़कर जो अकेले चले तुम !!
बदला है अब मौसम तो क्यों ना बदले हम !!

चाहत को हमारी एक नई पहचान दे दी !!
दिल के मौसम ने भी अब करवट ले ली !!

छूकर तुम्हारे पैर सागर और नमकीन हो गया है !!
तुम्हें देख कर ये मौसम और भी हसीन हो गया है !!

सच्चे प्यार को छोड़कर जो अकेले चले तुम !!
बदला है अब मौसम तो क्यों ना बदले हम !!

जब से हम तुम पर तहे दिल से मरने लगे हैं !!
मौसम का बदलाव हम महसूस करने लगे हैं !!

संभालता हूं दिल को मैं कहीं इश्क ना हो जाए !!
मौसम ये बरसात का कहीं ख़ुश्क ना हो जाए !!

रोता है खुद भी और मुझे भी रुलाता है !!
मौसम यह बारिश का यादें उसकी दिलाता है !!

प्यार की बरसात ने अब हमसे मुंह फेर लिया है !!
न जाने क्यों मौसम ने रुख अपना बदल दिया है !!

मोहब्बत का अब नया सबक ही दिला दिया !!
बदलते मौसम ने हमें बदलना सिखा दिया !!

घुल जाऊंगा तुझमे मैं पानी की तरह !!
ना बदलेगी चाहत मेरी मौसम की तरह !!

झूठी मोहब्बत के साथ तनहाई भी लाया है !!
भीगा मौसम तेरी भीगी यादें लेकर आया है !!

मौसम का कुछ ऐसा खुमार है !!
मन करता चीख कर कह दू !!
हमको तुमसे बहुत प्यार है !!

मौसम का रुख बदल रहा है !!
मेरा मन मचल रहा है !!
कहता है मेहबूब से मिल ले !!
अब दिल नहीं संभल रहा है !!

तुम्हारी याद दिला देता !!
जाने अनजाने में मुझे रुला देता !!

मौसम का खुमार कुछ ऐसा चढ़ता !!
कितनी कोशिश करू !!
दिल पढाई में नहीं लगता !!

मौसम का रुख बदल रहा है मेरा मन मचल रहा है !!
कहता है मेहबूब से मिल ले अब दिल नहीं संभल रहा है !!

मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हु !!
में आजकल वरना शौक तो आज भी हे !!
बारिश में भीगने का !!

सारे इत्रों की खुशबू आज मन्द पड़ गयी !!
मिट्टी में बारिश की बूंदे जो चंद पड़ गयी !!

मौसम की हुई ऐसी मार है !!
चढ़ गया तेरे प्यार का बुखार है !!

मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी !!
तुम्हारी याद आयी और मौसम सुहाना हो गया !!

कही फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना !!
मौसम बारिश का भी है और मोहब्बत का भी है !!

रहने दो अब तुम भी मुझे पढ़ ना सकोगे !!
बरसात में भीगे कागज़ की तरह भीग गया हूँ मैं !!

बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर !!
आज फिर भीग बैठे है उसे पाने की चाहत में !!

पता था मुझे बारिश होंगी !!
बादलो को दुख जो सुनाया था मैंने !!

आंखों की नमी थी या बारिश की बूंदे !!
बरसात में सब एक जैसी हो गयी !!

सुनो ये बादल जब भी बरसता है !!
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है !!

पहले बारिश होती थी तो याद आते थे !!
अब जब याद आते हो बारिश होती है !!

ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें !!
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये !!

पहले रिम झिम फिर बरसात और अचानक कडी धूप !!
मोहब्बत ओर अगस्त की फितरत एक सी है !!

बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी !!
जब भी मिलती है नई सी लगती है!!

मुझे ऐसा ही जिन्दगी का हर एक पल चाहिए !!
प्यार से भरी बारिश और संग तुम चाहिए!!

जरा ठहरो की बारिश हे यह थम जाये तो फिर जाना !!
किसी का तुम को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता !!

वो मेरे रूबरू आया भी तो बरसाद के मौसम में !!
मेरे आंसू बह रहे थे और वो बरसाद समझ बैठा !!

जिनके पास सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में !!
जिनके पास नोट थे वो छत तलाशते हुए रह गए !!

रास्तो में सफर करने का मज़ा तब आता हे !!
जब बारिश का सुहाना मौसम हो जाता हे !!

एक हम ही हे जो इश्क की बारिश करते हे !!
और एक वो हे जो भीगने को तैयार ही नहीं !!

आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना !!
वो तेरा छत पर रहना और मेरा सड़को पर नहाना !!


इसे पढ़े:

 Romantic Shayari

happy children’s day quotes

guru nanak jayanti

 Mahrshi Valmiki Jayanti Special Shayari

 Karva Chauth Special

Krishna Janmashtami in Hindi

Ganesh Chaturthi special Shayari

6 thoughts on “544+ Best Romantic Mausam Shayari In Hindi With Images For Download”

Leave a Comment