Shadi Shayari In Hindi
Shadi Shayari In Hindi
परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,
खुशियों से भर जाए घर आपका,
आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
शादी की बहुत-बहुत बधाई,
May the grace of the Supreme Lord remain.
May your home be filled with happiness.
You never get angry with each other.
Many congratulations on marriage.
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,
महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,
बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ,
A butterfly has come from the gardens somewhere far away.
Smells like flowers have brought a message.
The drums are ringing and the shehnais are resonating.
Today you are married, you have lakhs of congratulations.
मेरी यार की शादी का दिन आया है,
मेरी तो दुआ यही है कि,
आपको ढेर सारी खुशियां मिले,
और ये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां,
My friend’s wedding day has come.
My only prayer is that.
Wish you lots of happiness.
And this relationship remains intact for birth.
Happy marriage to you.
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे,
विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं,
May the dots on your forehead keep shining.
May the mehndi of your hands keep on smelling.
May your couple be blessed.
May your bangle always ring.
Many best wishes for marriage.
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए धड़ रहा है,
बज रहा है शादी का संगीत,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
सलामत रहे ये प्यारी जोड़ी आपकी,
शुभ विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं,
The groom’s heart is beating for the bride.
Wedding music is playing.
The meeting of two hearts is happening.
May this lovely couple be yours.
Many best wishes for a happy marriage.
सर पर सेहरा शादी का है दिन,
पहना है कोट आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को शादी का ये दिन,
Sehra on the head is the day of marriage.
The coat is worn today.
Don’t walk a decorated mare without you.
Happy wedding day to you.
मेरी भाभी घर आयी है,
खुशियों की सौगात लायी है,
रब सलामत रखे आप की जोड़ी,
शादी मुबारक हो भैया भाभी,
My sister-in-law has come home.
Has brought the gift of happiness.
May you keep your pair safe.
Happy marriage brother sister in law.
आप जियो हजारों साल,
मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार,
You live thousands of years.
May you get thousand of happiness.
May there be spring of happiness in relationships.
Congratulations on this precious wedding gift to you.
शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार,
सजे है दूल्हा दुल्हन, सजा है पूरा आसमान,
शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार,
Tonight’s night is filled with shehnaiyo.
My dear friend is going to tie the knot.
The bride and groom are decorated, the whole sky is decorated.
Happy marriage my dear friend.
एक अरसे के बाद आज मेरे उस सवाल का जवाब आया,
बिना बोले उसने मेरे हाथों में अपनी शादी का कार्ड थमाया,
After a long time today my answer to that question came.
Without speaking, he handed his wedding card in my hands.
हर समस्या का समाधान हो तुम,
हर मौसम की बहार हो तुम,
मेरे जीवन का सार हो तुम,
You are the solution to every problem.
You are the spring of every season.
You are the essence of my life.
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और,
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें,
May your life be lit like a lamp.
May your couple be safe and sound from God.
Let us keep wishing you a happy anniversary every year.
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं,
Your relationship should remain like this till birth.
May happiness fill new colors in your life every day.
I pray that your relationship with the Lord remains the same.
Wishing you a very happy wedding anniversary.
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं,
May your couple be safe.
May life be filled with lots of love.
Celebrate every day with joy.
Wishing you a very happy marriage.
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां,
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ,
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ,
खुशियां बांटों एक दूजे के संग,
रास आये आपको शादी का हर रंग,
This Sama has come after a long time.
Wishing you this place of happiness.
This place of yours is full of everyone’s blessings.
Share happiness with each other.
Love you every color of marriage.
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है,
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है,
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां,
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ,
A whirlpool has come from the gardens somewhere far away.
Smells like a rose has brought a message.
The drums are ringing and the shehnais are resonating.
Today is your wedding, you have a million congratulations.
दो दिलों के फासले दूर हो गए,
शादी हो गई है अब तुम्हारी,
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,
The distance between two hearts has gone away.
You are married now.
You have now become a Kohinoor with a diamond.
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार,
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार,
Tonight’s night is filled with shehnais.
My friend is going to tie the knot.
The bride is decorated, the bride is decorated, all the friends.
Happy marriage happy my dear friend.
आज शादी के लड्डू खाएंगे हम,
आज से जिंदगी भर एक दूसरे के लिए जियेंगे हम,
जिंदगी में आए आपकी ढेर सारी सौगातेंजिंदगी आपकी,
बीते खुशियों के गीत गाते गाते,
Many of your gifts come in life, your life.
Singing songs of past happiness.
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे,
Never break the pair of both of you.
God bless you never get angry with each other.
Just live your life as one.
So that not a single moment of happiness is missed from both of you.
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से,
जब पता चला हमें के मेरी शादी हो रही तुमसे,
We are overjoyed with happiness again today.
When we came to know that I am getting married to you.
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो,
Lord don’t you ever lack happiness.
There should be a land of flowers under your feet.
Never have tears in your eyes.
If yes, then it should be the moisture of happiness.
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है, रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
Your relationship should remain like this till birth.
May happiness fill new colors in your life every day.
I pray that your relationship with the Lord remains the same.
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं,
Don’t be sad we are with you.
Right away from sight, but near the heart.
Close your eyelids and remember with your heart.
We always have a feeling for you.
मेहँदी है,रचने वाली हाथों में गहरी लाली,
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं,
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है,
Mehandi is a deep redness in the hands.
Say friends, now the buds are about to bloom in the hands.
Your mind is going to get new happiness of life.
तेरी मेरी शादी सीधीसादी पंडित ना शहनाई रे,
इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे,
Teri Meri Shaadi Sidhi Saadi Pandit Na Shehnai Re.
What is the use of all this where Shree Shyam played the banshi.
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
Your love is deeper than kajal.
The identity of the sacred relationship should be your pair.
You are a name to celebrate Ruthe.
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,
May your love be deeper than the ocean.
You should believe in each other’s identity.
प्यार का संगम हे दो दिलो का मिलन हे,
दावत हे छोटी सी खुशिया हे ढेर सारी
हमारी खुशियों में आपका स्वागत हे,
The confluence of love is the union of two hearts.
The feast is a small happiness, that is a lot of essence.
Welcome to our happiness.
नखरे उठाये नहीं जाते लड़कियों के शादी से पहले
और शादी के बाद दिल का हाल
किसी को बताये नहीं जाते,
The tantrums are not raised before the marriage of the girls.
And the condition of the heart after marriage.
No one is told.
बीवी अप्सरा लगती हे शादी से पहले
और शादी के बाद बीवी बहोत
बड़ा खतरा लगती हे।
Wife Apsara looks like before marriage.
And after marriage, the wife becomes very much.
Looks like a big risk.
दम होता हे इस तरह की शादी में
क्योकि लव मेरेज से दहेज़ ख़त्म होता हे।
There is power in this type of marriage.
Because from love marriage.Dowry ends.
खुश है दूल्हा खुश है दुल्हन,
नया है रिश्ता नया है जीवन,
करते है हम शुभकामना,
शादी करके सुखी हो जीवन,
Happy bridegroom is happy.
New relationship is new life.
We wish you the best.
Have a happy life by getting married.
कलियां महक रही है शहनाइयां बज रही है,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
मुबारक हो आपको शादी का मंगल दिन।
The buds are smelling, the clarinets are ringing,
The meeting of two hearts is happening,
Happy wedding day to you.
शादी है ख़ुशी का गीत दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत।
Shaadi Hai Khushi Song Music of love between bride and groom.
This moment brings every moment of happiness.
For a lifetime, they become Manmeet.
शादी में अपनी हमें भी बुलाना,
जरूर आएगा तेरा यह दीवाना,
जरा देखेंगे उनको जिससे हार गया,
कड़वी सच्चाई को मुझे होगा अपनाना।
Invite us to your wedding.
Surely this lover of you will come.
Just look at those who lost them.
I have to accept the bitter truth.
बेटियों का भी अजीब एक फसाना है,
शादी के बाद अपने ही घर मेहमान बन जाना है,
Daughters also have a strange trap.
After marriage, you have to become a guest in your own house.
जिंदगी की तकलीफें उस पल हो जाएंगी आधी,
जिस दिन तू पहनेगी लाल जोड़ा और कर लेगी मुझसे शादी।
The troubles of life will be half at that moment.
The day you will wear a red pair and marry me.
विवाह होता है दो परिवारों का मिलन,
दो आत्माओं का होता है इसमें संगम,
रेशम की डोर से बंध जाता है रिश्ता,
साथ चलकर महका देता है जीवन।
संसार की प्रथा है विवाह,
इसे खूब निभाएंगे हम,
चल पहना दूं तुझे मंगलसूत्र,
पूरी जिंदगी प्यार निभाएंगे हम।
The custom of the world is marriage.
We will do it a lot.
Let me wear your mangalsutra.
We will play love for whole life.
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
पता था कि वो निकलेगी बेवफा,
इसलिए, हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी।
She had put mehndi on her hands.
We had also decorated our procession.
Knew that she would turn out to be unfaithful.
So, we had also kept her friend Pata.
हाथों में मेहंदी लगाने का समय आ गया है,
चांद छिपाने को बादल छा गया है,
मन में है एक कसक-सी उठी,
It’s time to apply henna on hands.
It is cloudy to hide the moon.
There is a tension in my mind.
जिंदगी की खुशियां क्यों न आधी कर ले,
चलो न अब हम दोनों शादी कर ले,
Why not halve the happiness of life.
Let’s not get married now.
क्या इबादत है कुदरत की कौन किसके करीब होता,
विवाह उसी से होता जो जिसके नसीब में होता,
What is the worship of nature, who would be close to whom?
Marriage would have happened to the one who was destined.
घर में ताला मार कर आओ कोई बहाना नहीं चलेगा,
हमारे चाचू की शादी में आपको जलूल
जलूल आना पड़ेगा,
Come lock the house, no excuse will do
Wishing you all the best in our uncle’s wedding.
Jalul has to come.
ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगा,
आपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा,
Neither job nor office, any excuse will not work.
You have to come to our uncle’s wedding.
शंकर जी के डमरू पर गौरा जी करे डांस,
क्या सोच रहे हो मौसी जी की शादी का आया है,चांस
Gaura ji should dance on Shankar ji’s damru.
Are you thinking that the chance of Mausi ji’s marriage has come.
हमारे मामा की शादी में जलूल जलूल आना,
लेकिन दारु का पेग अपने साथ मत लाना,
Jalul Jalul coming to our maternal uncle’s wedding.
But don’t bring a peg of alcohol with you.
हम नाचेंगे गायेंगे हसेंगे धूम मचाएंगे,
चाचू की शादी है हम सबको मनाएंगे,
सुनो बफर सिस्टम है,सब खा कर जाना जी,
बुआ की शादी है,आपको पक्का आना जी,
Listen is the buffer system.Go eat everything
Aunt is getting married.You sure come
हल्दी होगी चंदन होगा रिश्तो का बंधन होगा,
हमारे चाचा की शादी में आपका अभिनंदन होगा,
There will be turmeric, sandalwood will be the bond of relationships.
You will be greeted at our uncle’s wedding.
हम बड़े प्रेम से शादी कर रहे बच्चों कि,
आप ना आए तो शादी अधूरी लगेगी,
इसीलिए सब परिवार आना,
We are married with great love that children.
If you do not come, the marriage will look incomplete.
That’s why all the family come.
विवाह है एक नई जिम्मेदारी,
नवदम्पति को जिसे निभाना है,
बनाये रखना है भरोशा एक दूजे पर,
सुख दुःख दोनो में साथ निभाना है,
Marriage is a new responsibility.
What the new couple has to do.
Have to maintain trust in each other.
Happiness has to be shared in both.
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते,
Ask for all good wishes, Shiva is a Harvard seeker.
Sharane Tryambike Gauri Narayani Namostute.
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का,
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखा था,
जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो,
लेकिन तेरी खुशियों में हमारा भी साथ हो,
अकेला मत छोड़ देना एक दावत की तो बात है,
शादी मुबारक हो,
शादी मुबारक हो जोड़ी हमेशा तुम दोनों सलामत रहो,
आज फिर हम दोस्तों की अलग से मस्त दावत हो,
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूट,
दो दिलों के फासले दूर हो गए,
शादी हो गई है अब तुम्हारी,
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,
भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं,
ब्याह हुआ लक्ष्मी जी का विष्णु जी के संग,
राम विवाहि जानकी कृष्ण रुक्मणी संग,
व्याही उमा जी शिव जी से,लगी विभूति अंग ,
बना सुखद संयोग से श्याम-उर्मिला संग,
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है,
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है,
बज रहे हैं, ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है, आज आपकी आपको हो लाख,
मुबारक दे रहे है, आपके यार बार बा,
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार,
दिल से देते है, हम बधाई शादी मुबारक हो,
आपको मेरे यार,
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है,
शुरुआततुम दोनों सदा रहो साथ साथ ईश्वर से,
बस यही है,फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल,
पलकों पर बिखरी है शबनम की बूंदे,
लबों पर मदहोश करने वाला संगीत,
मोहब्बत का एक एक लम्हा और हर लम्हे में तुम,
तुम ही सजते हैं, खयाल मेरे ख्वाबों में हो तुम ही तुम,
मेहँदी है, रचने वाली हाथों में ,
गहरी लाली कहें सखियाँ अब
कलियाँ हाथों में खिलने वाली है,
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है,
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं,
शर्मा परिवार में खुशियां है छाई,
प्यार की खुशबू घर आंगन महकाई,
दो दिलों के साथ दो परिवार निभा रहे हैं,
दस्तूरअमन एवं अवनी जी की हो रही है शादी,
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है, हमारी,
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी,
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी,
विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे,
दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे,
चाँद तारों से सजी दुनिया हो,आपकी
खुशियों से भरा आंगन हो आपका
शादी का मुबारक दिन आज है,
आयाआपकी जिंदगी में,
तेरी मेरी शादी सीधीसादी,पंडित ना शहनाई रे,
इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे,
इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी,
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी,
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी,
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा,
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा,
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाए,
क्या करिश्मा है,कुदरत का कि कौन किसके
करीब होता है,शादी उसी से होती है,
जो जिसके नसीब होता है,
मुबारक दे रहे है, आपके यार बार बार.
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार दिल से देते है.
हम बधाई शादी मुबारक हो आपको मेरे यार.
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है, मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइया,
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है,
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है,
बज रहे है, ढोल और गूँज रही शहनाइया,
शादी है, आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे,
दरवाजे पर आ गई दुल्हन की बारात,
चुनरी में लिपटी है, सितारों की रात,
चांद बनकर बिंदियां भी चमकी,
खन-खन करती चूड़ियां भी हैं खनकी,
बधाइयों का लगा रहे अम्बार,
आज का दिन बने जैसे कोई त्यौहार,
बरसे मेरे दोस्त पर साथी का प्यार,
शादी मुबारक हो तुझे मेरे यार,
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,
महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,
बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,शादी है,
आज आपकी आपको लख-लख बधाइया,
मंगल परिणय के शुभ अवसर पर,
सहभागी होकर हम पर उपकार करें,
सदा भरी रहे ख़ुशियाँ आँगन में,
नवयुगलों को सुखी दाम्पत्य का आशीर्वाद प्रदान करे,
मुझे पूछेगा कौन फिर होगी कैसे शादी,
मरते हैं पिता जी कह कह के हरामजादी,
ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन,
नया है रिश्ता, नया हैं जीवन,
करते हैं हम शुभ कामना,
शादी करके सुखी हो आपका जीवन,
इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी,
दूर कही मेरी चिता जलेगी,
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी,
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा,
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा,
हर मोहब्बत का मतलब शादी नहीं होती,
और हर शादी का मतलब मोहब्बत नही होती,
आपके चरण कमल हमारे आँगन में पड़े,
तो नए जीवन की नई शुरुआत हो,
मिले आपका आशीर्वाद तो,
नव-युगलों का जीवन भर साथ हो,
धूप में छांव बन जाना,
अंधेरे में रोशनी बन जाना,
बन जाना आज दूल्हे से पति,
भाभी के तुम दोस्त बन जाना,
शुरू हो रहा है नया सफर,
मिलने वाला है दूल्हे को हमसफर,
होंगी खुशियां चारों ओर फैली हुई,
आएगी दुल्हन महकी हुई,
मुबारक दिन है आज,
दोस्तों की शादी है आज,
बने हैं हम भी बराती,
सजी है बहारों की डोली आज,
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे,
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ बस खुशियों का संसार रहे,
जिंदगी एक लंबा सफर है,
एक-दूजे का जीवन बनकर,
जिंदगी भर साथ निभाना,
खुशियों के साथ जीवन बिताना,
शादी की बहुत-बहुत बधाइयां,
दो दिलों के फासले दूर हो गए,
शादी हो गई है अब तुम्हारी,
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,
भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं,
इसे पढ़े:-
happy Janmashtami Wishes Shayari
funny love Shayari in Hindi for girlfriend
1 thought on “675+ Best Shadi Shayari In Hindi English With Images Download”