shayari dard bhari zindagi hindi
shayari dard bhari zindagi hindi
दर्द से खेलना सीख लिया हमने !!
बेवफाई के साथ जीना सीख लिया हमने !!
ये दिल किस कदर टूटा है हम बता नही पाएंगे !!
अब तो मरने से पहले कफन ओढ़ना सीख लिया है हमने !!
कब्र में दफनाते ही सारे रिश्ते टूट जाते हैं !!
चंद दिनों में अपने अपनो को भूल जाते हैं !!
कोई नही रोता उम्र भर के लिए !!
वक्त के साथ साथ आसूं भी सूख जाते हैं !!
तुम ने चाहा ही नही हालात बदल सकते थे !!
तेरे आसूं मेरी आंखों से निकल सकते थे !!
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह !!
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे !!
shayari dard bhari zindagi hindi text
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा ना सके !!
ख्यालों में किसी और को ला ना सके !!
उसको देखकर आंसू तो पोंछ लिए !!
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा ना सके !!
इन आंखों में आसूं आए ना होते !!
वो जो मुड़ कर मुस्कुराए ना होते !!
उनके जाने के बाद ये गम होता है !!
काश वो जिंदगी में आए ना होते !!
अपनी तो जिंदगी की अजीब कहानी है !!
जिस चीज को चाहा वो ही बेगानी है !!
हंसते हैं दुनिया को हंसाने के लिए वरना !!
दुनिया डूब जाए इन आंखों में इतना पानी है !!
shayari dard bhari zindagi hindi download
कुछ चीजें हम पुरानी छोड़ आए हैं !!
आते आते उसकी आंखों में पानी छोड़ आए हैं !!
ये ऐसा दर्द है जो बयां हो नही सकता !!
दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं !!
भर आई मेरी आंखें जब उसका नाम आया !!
इश्क नाकाम सही पर बहुत काम आया !!
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी रातें !!
जब तक आसूं ना बहे दिल को ना आराम आया !!
हम तो समझे थे की ज़ख्म हैं भर जायेगा !!
क्या खबर थी कि रोग दिल में उतर जायेगा !!
ठीक लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में !!
तू प्यार करेगा तो बिखर जायेग !!
shayari dard bhari zindagi hindi photo
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है !!
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है !!
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं !!
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है !!
उन लोगों का क्या हुआ होगा !!
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा !!
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने !!
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा !!
कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए !!
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए !!
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा !!
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए !!
इसे भी पढ़े:– Instagram Attitude Shayari