Shiv Shayari In Hindi With Images
Shiv Shayari In Hindi With Images
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और,
भोले शंकर आपके जीवन में
खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे,
शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम,
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम ह,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है,
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता,
शिव सत्य है शिव अनंत है,
शिव अनादि है शिव भगवंत है
शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है शिव भक्ति है,
उसने ही जगत बनाया हैं,
कण-कण में वहीं समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं,
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको,
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार मिले आपको,
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं,
आंसुओं को कभी आंखों में भरने नहीं देता,
चेहरे पर कभी दर्द उभरने नहीं देता,
इतना दयालु है मेरा महादेव,
मैं टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता,
झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और
किसी से प्यार नहीं।जय भोलेनाथ,
चेहरा उस का बनारस की सुबह जैसा,
और ज़ुल्फें हैं लखनऊ की शाम जैसी
जो सुना ज़िक्र कही जन्नत का तो
सोची होगी खूबसूरत तेरे नाम जैसी,
होती हैं सुबह मेरी अकसर तेरे पैगाम से
तेरी ज़ुल्फों ने चुराई खूबसूरती ढलती शाम से,
रखा पाक दिल को निय्यत और निगाह को
जब भी देखा तुझे, देखा बड़े अहतराम से,
खोया रहता हुँ तेरे खुमार में,
ज़िंदगी गुज़ार दूँ तेरे इंतज़ार में,
हूरें जलती हैं तेरी खूबसूरती से
ऐसी नज़ाकत हैं मेरे यार में,
अपनी आँखों में तुम मेरे सपने सजाए,
रखनासाँस थमने तक रिश्ता मुझ से यूँही ,
बनाए रखनातेरे खूबसूरत हाथों से पाते हैं जीला ,
बुझते दीपसरे शाम तुम मेरे नाम का चिराग,
जलाए रखना,
काश कभी हम दोनों एक दूसरे से खफा ना हो
लाख तूफान आए ज़िंदगी में मगर हम जुदा ना हो,
अपनी खूबसूरत आगोश में तुम देना मुझे पनाह
दो जि स्म एक जा न हो हम, कोई फासला ना हो,
मुझे मदहोश रहने दो इन आँखों से पिलाते रहो
नशा और बढ़ेगा तुम यूँही नज़रें मिलाते रहो,
अपनी खूबसूरत ज़ुल्फों के साये में पनाह दे
अपनी चाहत में तुम मुझे यूँही मिटाते रहो,
हवा में फिर आँचल अपना लहराया हैं,
भटके परिंदों को यूँ रस्ता बताया हैं,
कायनात थम सी गई वही पल भर
लबों पर तेरे जब मेरा नाम आया हैं,
सूरज तुम्हारे लिए खुशीयों का लेकर ,
पैगाम आएमेरे लबों पर खुदा से पहले
हर दम तेरा नाम आए,
ये दिलकश शामें बिखेरे तेरी खूबसूरत
ज़ुल्फों कोदेने रौशनी तेरे आँगन में चाँद
बन कर गुला म आए,
आपकी खूबसूरती की तारीफ में,
हम कौन सा नगमा सुनाएं अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
अल्फाज हमारे थम जाते है,
होती नहीं आपकी तारीफ हमसे बया
तेरे हाथों से मिली बूँदें मुझे दरिया लगता हैं,
ज़माने की चाहतें झूठी बस तू सच्चा लगता हैं,
तुझ से हैं खूबसूरत रिश्ता मेरा सदीयों पुराना
कायनात में एक अपना तेरा चेहरा लगता हैं,
हमसे खूबसूरत चेहरा
जहां में जरूर ढूंढ पाओगे,
लेकिन खूबसूरती उसमें
दिल की कहां से लाओगे,
अब तो मुश्किल लगता है दूर रहना,
एक पल भी उनके बिन,
खूबसूरत अदाओं से क़त्ल होना ही है,
तो हो जाए किसी दिन
तेरी ज़ुल्फ़ों का शाम से रिश्ता गहरा हैं,
तेरी आँखों में जन्नत का मंज़र ठहरा हैं,
दर्द मंद खींचे चले आते हैं बे तहाशा
तेरी गलीयों में राहतों का डेरा हैं,
जिंदगी के इन खूबसूरत रास्तों
पर हर कोई चलना चाहेगा,
जिसका नहीं हो आप जैसा यार,
तो वह क्या मंजिल पाएगा,
देख तेरे चेहरे की खूबसूरती,
जमाना ये पागल हुआ ह,
डाली तूने जिस पर भी नजर,
वो हर बंदा घायल हुआ है
खूबसूरत मोहब्बत में दीवाने हुए
आपके, यही किस्सा है हमारा,
कोई कहता है चांद तुम्हें, सच ये
है कि चांद ही, हिस्सा है तुम्हारा,
खूबसूरत मोहब्बत में दीवाने हुए
आपके, यही किस्सा है हमारा,
कोई कहता है चांद तुम्हें, सच ये
है कि चांद ही, हिस्सा है तुम्हारा,
कर्ज में रहूंगा हमेशा
उस हकीम के मैं,
दवाइयों में जो लिख दे,
तेरा दीदार मुझे,
तेरी गलीयों में मुझे ठिकाना नसीब हो
धड़कनों से ज़्यादा तू मेरे करीब हो,
सजदों में भी यही दुआएँ की हैं,
मेरे सिवा ना कोई तेरा हबीब हो,
नसीब बदलता है,
समय बदलता है ,
दुनिया भी बदलती है ,
पर मेरे महादेव जिसका ,
हाथ पकड़े उसकी पुरी ,
जिंदगी बदल जाती है,
भोलेेआयें आपक द्वार ,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार ,
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख ,
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख ,
हैप्पमहाशिवरात्रि दोस्तों ,
चिलम के धुंए में हम खोते चले गये,
बाबा होश में
थे और मदहोश होते चले गये ,
जाने क्या बात है महादेव के नाम में ,
न चाहते हुयेभी उनके होते चले
गये ,
शिव सत्य है, शिव अनंत है ,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है ,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है ,
शिवशक्ति है, शिव भक्ति है ,
महाशिवरात्रि की अनंत
शुभकामनाएं ,
आओ भगवान शिव को नमन करें ,
उनका आशीर्वाद हम सब प बना रहे
शिवरात्रि की बधाई ,हर हर महादेव ,
यह कैसी घटा छाई हैै ,
हवा में नई सुर्खी आई है ,
फैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है ,
महाशिवरात्रि
की शुभकामनाएं ,
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले ,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर ,आपके
जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले ,
खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है ‘मेरे ,
महांकालके दरबार की,
हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं,
उन्हें देव कहते हैं ,और जो विष पीते हैं
उन्हें देवों के देवमहादेव,कहते हैं ,
यह कलयुग है ,
यहाँ ताज अच्छाई को नही ,
बुराई को है ,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल केदीवाने है,
ताज केनही रुद्राक्ष के दीवाने है ,
उसनेे ही जगत बनाया हैं ,
कण-कण में वहीं समाया हैं ,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा ,
सर पे जब भगवान् शिव का साया हैं ,
हाथों की लकीरेंअधूरी हो तो किस्मत
अच्छी नहीं होती ,
हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती ,
बाबा नेे जिस पर भी डाली छाया ,
रातो रात उसकीकिस्मत की पलट गई ,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही ,
जो कभी किसी ने ना पाया ,
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
विश पीनेेका आदि मेरा भोला हैै,
नागों की मालाऔर बाघों का चोला हैै ,
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है ,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें ,
अधूरी हो तो किस्मत अच्छीनही होती ,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ ,
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की
ज़रूरत नही होती ,
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको ,
उनकी दुआ का प्रसाद मिलआपको ,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की ,
और हर किसी का प्यारमिले आपको ,
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय,
ऐ जन्नतअपनी औकात में रहना ,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं ,
हम भगवान शिव केचरणों की वासी हैं ,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं ,
हैप्पी 🥸शिवरात्रि
ना गिन के दिया, ना तौलके दिया ,
भगवान शिवने सबको दिल खोल के ,
शिव की महिमा अपरं पार ,
शिव करते सबका उद्धार ,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे ,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार ,
रोज इसी प्रकार का नया नया शिव चर्चा,
वडियो देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर ,
लीजिए और साइड में घंटा का बटन भी
दवा दीजिए और इस
वीडियो को अपने दोस्तों के बीच शेर भ,
कर दिजिए ताकि उन्हें भी कुछ ज्ञान मिल जाए और,
आपका चर्चा सफल रहे,
धन्यवाद,
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया,
भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ,
निभाता।हर-हर महादेव
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे,
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा,
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूँ शिव का दास,
यह कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है,
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है,
जय भोलेनाथ
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ,
जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता,
जय भोलेनाथ
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल,
सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर
नीलकंठ कहलाए।जय भोलेनाथ,
कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होये
तीन लोक नो खंड में
शिव से बड़ा ना कोय,
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है,
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है,
तेरे दरबार में आकर खुशी से फूल जाता हूं,
गम चाहे कैसा भी हो तेरे दरबार में भूल जाता हूं,
बताने बात जो आया हूं वही बात में भूल जाता हूं,
तुझे देख कर खुशी इतनी मिलती है ,
कि मांगना भूल जाता हूं,
जब मेरा महाकाल मेरे साथ है,
तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन-कौन मेरे साथ है ,
और कौन मेरे खिलाफ
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं,
लेता है जो दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है,
महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,
हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं,
शिव की महिमा अपरं पार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार,
निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से
भोले शंकर से फ़रियाद करो ,
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी ,
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल,
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको
ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले,
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष ,
पिया करते हैं,माना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं,
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें
श्रद्धा के फूल,
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही,
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं,
दिन रात एक ही आस रहे,
सिर पे भोले का हाथ रहे
मुझे किसी चीज की चाह नहीं
बस हर पल उनका साथ रहे,
शिव शंकर का नाम जपूँ
मैं तो सुबह शाम,
वही हैं मेरे तीरथ सारे,
वही हैं चारों धाम,
जप रे मनवा शिव का नाम
हो जायेंगे तेरे सारे काम,
सुखमय जीवन हो जाएगा
तुझे मिल जाएँगे चारों धाम,
शरण में इनके जो भी जाता,
उसका बांका न होता बाल
काल भी उसको छू न पाये
जिसे स्वयं बचाएं महाकाल,
दिन रात एक ही आस रहे
सिर पे भोले का हाथ रहे
मुझे किसी चीज की चाह नहीं
बस हर पल उनका साथ रहे,
लगा ध्यान वो बैठे रहते,
सुनते सबकी पर कुछ न कहते
उनकी महिमा अपरम्पार,
कर देते सब का उद्धार,
शिव का सुमिरन जो नित करता
कष्ट न कोई उसको पड़ता,
उसका हो जाता कल्याण
सुखमय जीवन आगे बढ़ता,
शिव शंकर का नाम जपूँ
मैं तो सुबह शाम,
वही हैं मेरे तीरथ सारे,
वही हैं चारों धाम,
जप रे मनवा शिव का नाम
हो जायेंगे तेरे सारे काम,
सुखमय जीवन हो जाएगा
तुझे मिल जाएँगे चारों धाम,
शरण में इनके जो भी जाता,
उसका बांका न होता बाल
काल भी उसको छू न पाये
जिसे स्वयं बचाएं महाकाल,
करीया कुच – कुच महादेव देखे में सुहावन हे,
के देलन माथे के मौरिया नयन भरल काजर है,
तोहरो नइहरवा है गउरा मलिया
धन आगर हैवही देलन माथे के मौरिया नयन
भरल काजर है,
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांगरागाय
महेश्वराय,नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मेन
काराय नमः शिवाय,
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप
सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं,
देवों के देव महादेव आप सभी की
मनोकामना पूर्ण करें,
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसरपर
आपको ज़िन्दगी की एक नअच्छी
शुरुआत मिले,
शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें
खुशियाँ हज़ार,
वन्दे शम्भुं उमा-पतिं सुर-गुरुं वन्दे
जगत्कारणम्वन्दे पन्नग
भूषणं मृगधरं वन्देपशूनां पतिम् ,
वन्दे सूर्य-शशांक-वह्नि-नयनं वन्दे मुकुन्द-प्रियम्
वन्दे भक्त-जनाश्रयं च वरदं वन्दे शिवं शंकरम,
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया,
बस भरोसा मत टूटने देना ..
बाकी हर बात हम हंस कर सह लेंगे
हे महादेव इससावन मेरी भी
बिगड़ी बना देना..!!
मैं मेरा नहीं हूं. जब से तेरा हुआ हूं…!!
प्रेम रोग नहीं औषधि है..
मन पसंद व्यक्ति के साथ चंद बातचीत पूरा
दिन खुश रहने के लिए काफी है
किसी को प्रेम करो तो ऐसे करो
कि वो आपको मिले या ना मिले
लेकिन उसको आपका प्रेम
हमेशा याद रहे
रिश्ता जताया नहीं जाता निभाया जाता है
फिर वो चाहे दूर का हो या पास का
प्रेम करुणा बन के आंखों से ना बहे तो
समझो अंतर मन में उतरा ही नहीं
अधूरी मुलाकात ही तो फिर से,
मिलने का वादा होता है।
लोगो का आना जाना लगा रहेगा
एक तुम आना ठहरने के लिए!!
हर हर महादेव
हर दु:ख के समय के बाद सुख का समय अवश्य आता है
प्यार निभाना आना चाहिए महादेव,
हो तो सबको ही जाता हैं !!
जानती हूं तुझे मालूम है परेशानियां मेरी
फिर भी तूझे बताने की आदत नहीं जाती मेरी !!
कैसे इस दिल से तुझे भुला दे हम…,
तेरे नाम के लय पर तो धड़कन चलती है
पछा किसी ने की याद आती है उसकी
में मस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ
मेरी आंखो का होता है
हमें क्या पता था की मोहब्बत हो जाएगी
हमें तो बस आपका हसना पसंद था
जब तुमने कहा की प्यार होगया तुमसे…
यकिन मानो खुदसे मोहब्बत होगई हमें…
बहुत ही कठिन है ये प्रेम के रस्ते,
फिर भी प्रतीक्षा की शिव ने हर
जन्म में सती के वास्ते
एक प्रेम की तपस्या थी,
एक चिंतन के आधार थे
जब पार्वती ने व्रत रखा तब
शिव भी निराहार थे शिव प्रेम शायरी
जुड़े हम सबसे हैं,
डूबे सिर्फ तुजमे हैं।
जोड़ियां सबकी बनाई है
महादेव ने किसी के आगे
भीख मत मांगा करो
साथ हो पार्वती और महाकाल सा,
और घर हो कैलाश सा..!
इसे पढ़े:-
Ganesh Chaturthi Special Shayari