751+Best Shivratri shayari in hindi

Shivratri shayari


विश पीने का आदि मेरा भोला है!
नागों की माला 🐍और बाघों का चोला है!!!
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है!☠️☠️
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है!!!😄
हर हर महादेव!!जय महाकाल!!!💀
Happy Maha Shivaratri 2022🙏

शव हूँ मैं भी शिव बिना!
शव में शिव का वास!!
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास!!
हर!हर!महादेव🙏🙏🙏
Maha Shivaratri!!!🐍

शिव की बनी रहे आप पर छाया!
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया!
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में!
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!🌻🌻🙏

Shivratri shayari

तन की जाने! मन की जाने!
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे🙏
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल🦇🐚

निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!🙏
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!🙏

ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है!!🌻
बस शौक बन गया है महादेव🐍 तेरी यादो को बयान करना!!
महाशिवरात्रि🙏 की शुभकामनायें🌱

शिव की शक्ति! शिव की भक्ति! ख़ुशी की बहार मिले!
शिवरात्रि🐍 के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
🙏🐚

जिनके रोम!रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं!
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.
ॐ नम! शिवाय🙏
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏🌱

शिव की शक्ति से!
शिव की भक्ति से🙏
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार🌷🌹 मिले
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभकामनाएं!🌷🌻💐

कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम!
शुभ शिवरात्रि !ॐ नम! शिवाय🙏🌱

Leave a Comment