The Love Of God
The Love Of God
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है,
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है,
प्रभु के सामने जो झुकता है,
वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन जो सबके सामने झुकता है,
वह प्रभु को भी अच्छा लगता है,
ऊपर वाले की मेहर पर कभी शक मत करो,
शक करना है,तो ये करो कि आप इसके
काबिल हो भी या नहीं,
जिंदगी का आखरी ठिकाना तो भगवान का घर ही है,
किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते,
इस लिए कुछ कर्म कमाओ,
जब भी मैं अपनी खुशियां गिनता हू,
मेरा भगवान के लिए प्यार और बढ़ता है,
और जब भी मैं अपने संघर्षों को गिनता हू,
तो भगवान के लिए मेरा विश्वास और
मजबूत होता जाता है,
लोगों के साथ वैसा व्यवहार न करें,
जैसा वे आपके साथ करते हैं,
बल्कि उनके साथ वैसा व्यवहार करें जैसा
भगवान आपके साथ करते हैं,
काश बिहारी जीतुम आते वोट डालने के बहाने,
स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देत,
क्रोध से भ्रम पैदा होता है भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है,
जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है,
जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है,
the disciple whom jesus loved
कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है,
जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच
अपनी मां को ढूंढ लेता है,
मैंने अपने बच्चो को कभी भी नहीं सीखाया की
हिन्दू क्या है, और मुस्लिम क्या है,
जो कुछ मैंने खोया वो मेरी नादानी,
जो कुछ मैंने पाया वो मेरे प्रभु की महेरबानी,
श्रद्धा का मतलब हैं, आत्मविश्वास और,
आत्मविश्वास का मतलब हैं ,ईश्वर में विश्वास,
हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ
तो क्याआप ही कभी आवाज दे दीजिए
मुझे भी तो अहसास हो जाए कि
आप भी बेचैन हैं मेरे लिए,
तेरा हाथ सिर पे होने से
मेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ, तुझे मेरे मोहन
मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं,
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए,
यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए,
हे मालिक! मेरी गुमराहियों
मेरे दोष देखकर उन्हें अनदेखा कर देना,
क्यूंकि मैं जिस माहौल में रहता हूँ,
उसका नाम दुनिया है,
क्यू खोजते हो तुम ईश्वर को सारे जहान में,
कभी खुदके अंदर जांखके देखो
वो मिलेगा तुमको वहाँ पें,
you shall love the lord your god
मन में करो सब शिव जी का ध्यान,
सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान,
मिल सभी गुण शिव जी के गाते,
सारी खुशियाँ जीवन में पाते,
सारा जहा है जिसकी चरण मे,
नमन है उस शिव के चरण मे,
बने उस शिव के चरणों की धूल
आओं मिलकर हम चढाए श्रद्धाफूल,
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
भोले के भक्तों को सुकून मिलता है,
जो भी आता है शंकर के द्वार
सभी को फल जरुर मिलता है,
इस जहाँ के कानून से शिकायत मत करना,
अपनी नजरों को कभी शर्मिंदा न करना,
ईश्वर सब कुछ देगा आपकों,
वक्त से पूर्व पुकार मत करना,
मोहिनी मूरत, हृदय में छिपाए बैठे हैं,
सुंदर-सी छवि आँखों में बसाए बैठे हैं,
बाँसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा,
छोटी-सी आस लगाये बैसे है,
साधू बने तो मोहमाया छूटे,
वैरागी बने तो छूटे तन,
हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो
तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन,
जीवन में दुःख दूर करने का एकमात्र उपाय है,
कि इस सच को स्वीकार कर लो कि,
हमारा कुछ नहीं है,हमारा कुछ नहीं था,
हमारा कुछ नहीं रहेगा,
किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किये बैठे है,
जो लोग कहते है परमात्मा कण कण मैं है,
वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिये बैठे है,
परमात्मा ने हमें दो हाथ सिर्फ प्रार्थना के लिए ही नहीं,
बल्कि प्रयत्न करने के लिये भी दिए है,
सिर्फ हाथों को जोड़े रखने से कुछ नहीं होगा,
हमें इनका उपयोग कर प्रयासरत रहना होगा,
तू करता वहीं है, जो तू चाहता है,
पर होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ,
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख, होगा वहीं जो तू चाहता है,
कृपा बनाये रखना,
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना,
ना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखी,
बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना,
परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखते,
जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,
हमारा व्यव्हार, और हमारे कर्म ही,
हमारा भाग्य लिखते है,
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है,
प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना,
की जिसमें अहंकार ना आये,
और दुख देना तो बस इतना देना,
की जिसमे आस्था ना खो जाए,
शरीर से प्रेम हैं,तो आसन करें,
साँस से प्रेम है,तो प्राणायाम करें,
आत्मा से प्रेम है, तो ध्यान करें,
और परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करे,
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,
तेरे और मेरे जैसे कितनो को,
ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया,
जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी मन,इंद्रियों की पवित्रता और
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं,
मैं हिंन्दू हूँ तू मुसलमान मैं भी परेशान तू भी
परेशान तेरे बच्चे भी भूखे,मेरे बच्चे भी भूखे लेकिन
मंदिर भी आलिशान और मस्जिद भी आलिशान,
अपने बुरे समय में भगवान और समय पर
विश्वास रखेंसमय कोयले को भी हीरा बना देता है,
और भगवान रंक को भी राजा,
हे प्रभु मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो कि,
जब-जब मेरा सिर झुके मुझसे जुड़े सभी
लोगों की परेशानी दूर हो जाये,
कहते है जिंदगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है,
इसलिये ऐ मुसाफिर कुछ अच्छा कर्म कर ले,
किसी के यहां खाली हाथ नहीं जाया करत,
भगवान कहते है,तलाश ना कर मु,
जमीनओआसमान की गर्दीशो में,
अगर तेरे दिल मे नही हूँ,तो कही नही हूँ मै,
सिर्फ पूजा-हवन से भगवान नहीं मिला करते,
भगवान की प्राप्ति के लिए मन मे दयाभाव व
इंसानों के प्रति करूणा विनम्रता भी होनी चाहिए,
हतो या प्रपश्यति स्वर्गम, जित्वा या भक्षयसे महीम,
तस्मात् उत्तिष्ठां काल्यन्ते युध्य कृतानिश्चया
गुड मार्निंग, आपका दिन अच्छा हो,
जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये,
समझ जाओ उपर वाला आपको पहले से
कुछ बेहतर देना चाहता है और प्रयासजारी रखो,
मत करना अभिमान खुद पर ऐ माटी के प्राणी
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने,
माटी से बनाकर माटी में मिला दिया,
जीवन रुपी जहाज के है, हम खिवैया
अगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैया
दोस्त डरना मत बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया,
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए तेरी कृपा से,
खुशियों की बहार हो जाएयूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास
अच्छे नहीं मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए,
एक माटी का दीया सारी रात अंधेरे से लड़ता है,
फिर तूम तो ईश्वर का दिया हुआ है,
फिर किस बात से डरता ह,
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के,
मोहताज नही, हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है,
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही,
कर्म का अधिकार मनुष्य के पास है लेकिन फल ईश्वर देते हैं,
इसलिए कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए क्योकि मनुष्य के
जीवन में उसके कर्मो का फल ही घटित होता है,
धराशायी हो जाता है उसके आगे चाहे कितना ही
बड़ा महारथी हो उसे क्या हराएगा इस जहां मे,
कोई कान्हा जिसका खुद सारथी हो,
तेरा हाथ सिर पे होने से मेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ, तुझे मेरे मोहन मुझे त
बस तेरे दीदार होते है,
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से
बनाकर माटी में मिला दिया,
क्यों हथेली की लकीरों से आगे होती है,
हमारी उंगलियाँ भगवान ने भी किस्मत से
आगे हमारी मेहनत को ही रखा है हर हर महादेव,
मेरे जिस्म जान में बस नाम तुम्हारा है,
मेरे श्याम, आज अगर मैं खुश हू,
तो यह अहसास भी तुम्हारा है,
नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं,
घरो में रखने की जरूरत नही होती है,
for god so loved the world verse niv
.किसी के लिए अल्लाह है,
तो किसी के लिए भगवान् है,
तू एक ही है जिस्के आगे झुकाता हर इंसान है,
और भी खुशनुमा हो गयी है, ये ज़िंदगी
जबसे दिल में तुझे बसाया है,
तेरी प्यारी सी मूरत को दिल में अपने सजाया है,
प्रेम में ताकत है इस संसार को नीचा झुकाने की,
वरना क्या जरूरत थी श्री राम को झूठे बेर खाने क,
जैसे दूध में चावल मिलाने से खीर बनती है,
बैसे ही जय श्री राम जपने से तक़दीर बनती ह,
the love of christ
मंज़िले मुझे छोड़ गयी रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है,
मैं किसी से बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है,
मै किसी का बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है,
वो तैरते-तैरते डूब गये, जिन्हें खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तर गये जिन पर तू मेहरबान था,
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी,
मुझे नही पता मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी,
लेकिन उसमे ये कभी नही लिखा होगा कि मैने हार मान ली,
आलसी लोगों के काम के लिए ही,
भगवान ने कल का निर्माण किया है,
सारे बिगड़े काम बना दे सुधर जाए ये जीवन,
जिसके ऊपर कर दे कृपा बांसुरी वाला मोहन,
unconditional love in the bible
यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं,
तो आपके पास वह सब हैं जो आपको चाहिए,
कहने की जरूरत नही आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत है,
The Love Of God
गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गुंजे जय श्री राम का नारा,
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी पाया रब की मेहरबानी थी,
अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं,
नेकी की राहों पे तू चल रब्बा रहेगा तेरे संग,
वो तो है तेरे दिल में हाँ,तू क्यों उसे बाहर ढूंडता,
ईश्वर तकलीफों से भी उन्हें ही गुजरवाता है,
जिन्हे वो अपने सबसे करीब रखना चाहता है,
गुनाह मेरे बड़े है, है तेरा दिल भी बड़ा, यकीन है,
माफ़ करेगा इसलिए दर पे हूँ खड़ा,
सहारा अगर तेरा हो तो हर हालात से गुज़र जाऊंगा,
हमसफ़र अगर तू हो तो हर हालात में निखर जाऊंगा,
जब जब टूटा हूँ मैं तब तब तूने सम्भाला है,
हे खुदा तेरे सिवा इस दुनिया में कोई न हमारा है,
बनाने वाला भी तू है, मिटाने वाला भी तू है,
मैं तो तेरे हाथ की कठपुतली हूँ,
मुझे नचाने वाला भी तू है
शीशा साफ़ किया तो मैं नज़र आया,
मैं को साफ़ किया तो तू नज़र आया,
mercyme the love of god
अगर आप कुछ खो देते हो तो ये आपकी नादानी है,
और गर कुछ पा लेते हो ते वो भगवान की मेहरबानी है,
भगवान हमारी दुआओं को तब भी समझ लेते हैं
जब हमारे पास कहने को शब्द भी नहीं होते,
भगवान की भक्ति और प्रार्थना करते रहिए,
कभी न कभी वो आपकी जरूर सुनेंगे,
भगवान की तलाश करो, उन पर विश्वास
करो और उनकी सराहना करो,
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे,
मुझे आप मिल गये ईश्वर सहारा हो तो ऐसा हो,
जिधर देखू उधर तूम हो नजारा हो तो ऐसा हो,
फुर्सत नहीं इंसान को घर से मंदिर तक जाने की
और ख्वाहिशे रखता है श्मशान से सीधा स्वर्ग जाने क,
नहीं मांगता ऐ ईश्वर कि, जिंदगी साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन बेमिसाल की दे,
मैं किसी से बेहतर करूँ क्या फर्क पड़ता है,
मैं किसी का बेहरतर करूँ बहुत फर्क पड़ता है,
ठीक उसी प्रकार परमात्मा का नाम जपते रहने से,
आपका सारा जीवन सुगंधत हो जाता है,
जो कुछ मैंने खोया वो मेरी नादानी,
जो कुछ मैंने पाया वो मेरे प्रभु की महेरबानी,
प्रार्थना शब्दों से नहीं हृदय से होनी चाहिए,
क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते है जो बोल नहीं सकते,
love the lord bible verse
मन का झूकना बहुत जरूरी है,
केवल सिर झूकाने से परमात्मा नहीं मिलते,
जिसके बारे में बातें सभी करते है,
लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं,
जो कुछ है तेरे दिल में, सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है,
जरूरी नहीं हर रिश्ते को मोहब्बत का नाम दिया जाये
कुछ रिश्तो के जज्बात मोहब्बत से बढ़कर होते है,
खामोशिया बोल देती है जिनकी बाटे नहीं होती,
इश्क़ तो वो करते है जिनकी मुलाकते नहीं होती,
होगी तुम्हारे पास ज़माने भर की डिग्रीया,
छलकती आँखों को ना पढ़ पाए तो अनपढ़ हो तुम,
मैंने अपने बच्चो को कभी भी नहीं सीखाया की
हिन्दू क्या है,और मुस्लिम क्या है,
दुख में भगवान को याद करने का हक उसी को है
जो,सुख में उसका शुक्रिया अदा किया हो,
एक भगवान आपके घर में भी होता है,
जिसे हम माँबाप के नाम से जानते है,
अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं…!!
God Shayari In Hindi Images
इतना सच्चा हो हमारा विश्वास हमारे हृदय में
श्री राम सदा करे वास…!!
नियत अच्छी हो तो भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं घरो में रखने की
जरूरत नही होती हैं!!
तुम हो तो मैं हूँ साँवरे दिल में मेरे तुम बसते हो,
अब और कहीं नहीं जाना तुम्हें छोड़कर इस जिंदगी
की हर साँस में तुम हो साँवरे जय श्री श्याम
God Shayari In Hindi Images
ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया
जी, रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की
जरूरत नहीं होती…!! जय श्री राधे कृष्णा
मेरे जिस्म जान में बस नाम तुम्हारा है
मेरे श्याम, आज अगर मैं खुश हूँ तो यह
अहसास भी तुम्हारा है जय श्री राधे श्याम
है जिनके पास ज्यादा दौलत वो खुद को खुदा समझते हैं,
तू मांग अपने खुदा से जहाँ मांगने वो भी जाते हैं…!! जय श्री राधे श्याम
क्यों हथेली की लकीरों से आगे होती है हमारी
उंगलियाँ, भगवान ने भी किस्मत से आगे हमारी
मेहनत को ही रखा है…!! हर हर महादेव
Best God Shayari In Hindi
देवो के देव महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो आपके ख़ास भगतो में गिनती…!!
जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नज़र हैं…!!
Bhagwan Shayari In Hindi
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी पाया रब की मेहरबानी थी…!!
कैसे कह दू की मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मै जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी…!!
हे कान्हा आपके हृदय में मुझे उम्र कैद मिले,
थक जाये सारे वकील फिर भी जमानत न मिले…!!
गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गुंजे जय श्री राम का नारा…!!
पत्ता भी हिलता है तो उसी के हुकम से,
अधिकार है हमारा खुद ही के कर्म से…!!
मैं और मेरा शिवा दोनो ही बङे भुलक्कङ है,
वो मेरी गलतियां भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को…!!
Ishwar Shayari In Hindi
तेरा हाथ सिर पे होने से मेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं…!!
सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए…!!
सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव तू ही हमारी सरकार है…!! हर हर महादेव
कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं…!!
नियत अच्छी हो तो भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं घरों में रखने की जरूरत नही होती हैं…!!
सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारें में बातें सब करते हैं
लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं…!!
God Status In Hindi
यदि आपके पास सिर्फ भगवान हैं,
तो आपके पास वह सब हैं जो आपको चाहिए..!!
Bhagwan Shayari In Hindi
ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं…!!
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी
से बनाकर माटी में मिला दिया…!!
यदि आप यह मानते है कि आपके अंदर ईश्वर का अंश है,
तो आप किसी भी असम्भव कार्य को कर सकते हैं…!!
धराशायी हो जाता है उसके आगे चाहे कितना ही
बड़ा महारथी हो, उसे क्या हराएगा इस जहां में
कोई कान्हा जिसका खुद सारथी हो…!!
दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं…!!
Bhagwan Status In Hindi
कर्म का अधिकार मनुष्य के पास है, लेकिन फल ईश्वर देते हैं,
इसलिए कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए, क्योकि
मनुष्य के जीवन में उसके कर्मो का फल ही घटित होता हैं…!!
Ishwar Shayari In Hindi
कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है,
ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है…!!
3ईश्वर चित्र में नहीं, चरित्र में बसता है,
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ…!!
सारे बिगड़े काम बना दे सुधर जाए ये जीवन,
जिसके ऊपर कर दे कृपा बांसुरी वाला मोहन…!!
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं…!!
आलसी लोगों के काम के लिए ही,
भगवान ने ‘कल’ का निर्माण किया है…!!
जब तक आप स्वयं पर विश्वास नही करते,
तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नही कर सकते हैं…!!
Ishwar Status In Hindi
मुझे नही पता मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी, लेकिन
उसमे ये कभी नही लिखा होगा कि “मैने हार मान ली…!!
सोने से पहले तुम सब को माफ़ कर दिया करो,
तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा…!!
जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!
प्रभु के सामने जो झुकता है, वह सबको अच्छा लगता है,
लेकिन जो सबके सामने झुकता है, वह प्रभु को भी अच्छा लगता है…!!
मालिक पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे,
रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश न कर…!!
God Shayari In Hindi Images
वो तैरते-तैरते डूब गये, जिन्हें खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तर गये जिन पर तू मेहरबान था…!!
God Status In Hindi
एक ही नारा एक ही नाम,
जय श्री राम जय श्री राम…!!
मैं किसी से बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है,
मै किसी का बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है…!!
उसके होते हुए तू क्यों परेशान है,
भगवान के चरणों में तो हर समस्या का समाधान है…!!
मेरे और भगवान के बीच में बहुत ही ख़ूबसूरत रिश्ता हैं,
मैं ज्यादा माँगता नही और वे कम देते नही हैं…!!
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है,
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है…!!
God Shayari In Hindi
मंज़िले मुझे छोड़ गयी रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है…!!
कहते हैं जिन्दगी का आखरी ठिकाना,
ईश्वर का घर है, कुछ अच्छा कर ले मुसाफिर,
किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते है…!!
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही…!!
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए तेरी कृपा
से खुशियों की बहार हो जाए, यूँ तो कर्म मेरे भी
कुछ ख़ास अच्छे नहीं, मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए…!!
देर से बनो पर कुछ बन कर दिखाओ, क्यों की
वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते है…!! राधे राधे
जैसे दूध में चावल मिलाने से खीर बनती है,
बैसे ही जय श्री राम जपने से तक़दीर बनती है…!!
Bhagwan Shayari In Hindi
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई…!! जय श्री श्याम
प्रेम में ताकत है इस संसार को नीचा झुकाने की,
वरना क्या जरूरत थी श्री राम को झूठे बेर खाने की…!!
आज फिर से नींद को नजरों से बिछड़ते,
देखा हूं शायद कोई बात पुरानी याद आ गई…!!
एक माटी का दीया सारी रात अंधेरे से लड़ता है,
फिर तूम तो ईश्वर का दिया हुआ है,
फिर किस बात से डरता है…!! जय श्री राम जी
इसे पढ़े:
5 thoughts on “621+ Best The Love Of God Shayari In Hindi With Images”