van mahotsav shayari
पेड़ों के दर्द को क्यों नही समझते
हम पेड़ों के दर्द को कम क्यों नही !
करते हम एक पेड़ तुम भी लगाओ
एक पेड़ हम भी लगाएं राष्ट्रीय वन
महोत्सव की बधाई !!
Why don’t you understand the pain of trees?
Why can’t we reduce the pain of trees
Let us plant a tree, you too
Let us plant a tree too, National Forest
Festival Greetings,
जिस बंजर भूमि पर है मायूसी
हर उस कोने में हरियाली लाएं
कस्में तो खा लेते है हम सब पर
उन कस्मों पर क्यों नही चलते हम
राष्ट्रीय वन महोत्सव की बधाई !!
भगवान का वरदान हैं पेड़ पर्यावरण
की शान हैं पेड़ हमारी सांस हैं पेड़
फिर क्यों काट रहे हो पेड़ वन
महोत्सव की शुभकामना !!
अरे! मनुष्य आपसे अनुरोध जो
आप मुझे काटते हैं क्या आप पहले
दस पेड़ लगाते हैं उन्हें स्वस्थ बनाते हैं !!
van mahotsav is celebrated on
अब ये बंजर धरती करे हैं तुमसे
पुकार एक पौधा लगाकर करो श्रृंगार !!
पेड़ बचाओ
और पृथ्वी को बचाओ
हम ही इस प्रकृति के रखवाले हैं !!
आओं मित्रों एक बात बताऊ राज की
पेड़ पौधे ही करते हैं रक्षा हमारे प्राण की !!
इस दुनियां में इंसान पहला प्राणी होगा जो
पेड़ों को काटकर उसका कागज बनाता हैं तथा
उस पर लिखता हैं पेड़ बचाओं !!
पेड़ के बगैर मेरे दोस्त!
जीवन मे होगा अधकार!!
कहते हे धर्म सभी एक पेड़ नौ
पुत्र सामान मत काटों पेड़ को
मेरे भाई ये करते प्रकृति की भरपाई !!