231+ Best very sad Shayari in Hindi with images download

very sad shayari in hindi


very sad shayari in hindi

तुझे पूरी तरह भूलना है मगर भुला नही सकता,
तुझे अब भी पाना है मगर पा नही सकता,
तेरी गलतियों की वजह से जितना टूटा हूं मैं,
उन बातों को गलती से भी दफना नही सकता,

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है मेरी सांसों में,
वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही,

very sad love shayari


था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया,
जिंदगी भर रोने की कसम दे गया,
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया,

समझ न सके उन्हे हम,
क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे,

.हर कोई सो जाता ह,
अपने कल के लिए मगर,
ये नहीं सोचते की आज जिसका,
दिल दुखायावो सोया होगा या नही,

बेहद लाचारी का आलम था,
उस वक्त साहब,
जब मालुम हुआ की ये,
मुलाक़ात आखरी ह,

सच कहा था किसी ने तन्हाई में,
जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ,
छोड़ ही जाती ह,

ना रास्तों ने साथ दिया,
ना मंजिल ने इंतजार किया,
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर,
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मज़ाक किया,

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम न दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले,
तेरा वहम है कि मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक भी सांस ऐसी नही जो तेरा नाम न ले,

हुस्न वालों के पीछे दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम भी चली आना मेरे जनाजे के पीछे,
उसमे अपने तो क्या बेगाने भी चले आते हैं,

दुआ मांगी थी आशियाने की,
चल पड़ी आंधियाँ जमाने की,
मेरा दर्द कोई नही समझ पाया,
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की,

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी न रहेगी,

क्या क्या नही किया तेरी एक मुस्कान के लि,
फिर भी अकेला छोड़ दिया सिर्फ एक,
अनजान के लिए,

फासला इतना है की उसको,
देख भी नहीं सकता,
और करीब इतनी है की,
रग रग मे बसी रहती है,

मै खामोशी तेरे मन की,
तू अनकहा अल्फ़ाज़ मेरा,
मै एक उलझा लम्हा,
तू रूठा हुआ हालात मेरा,


अपना बनाकर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे,
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई,

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं,

जिस फूल की परवरिश हम ने,
अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबु के काबिल हुआ,
तो औरो के लिए महकने लगा,

भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम,
जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी,
मेरी फिक्र मत करना,

वक़्त पर सीखो,
अपने प्यार की कदर करना,
लोग वापस नहीं आते,
एक बार चले जाने के बाद,

very sad sad shayari
आज कल उसे मेरी कमी सताती नही,
लगता है किसी और ने पूरी कर द,

चेहरे अजनबी हो जाये तो,
कोई बात नही, लेकिन,
रवैये अजनबी हो जाये तो,
बड़ी तकलीफ होती है,

full sad shayari in hindi
कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हे ना हम भुला सकते हैं,
और ना ही किसी को बता सकते है,

पहले जब तुम याद आते थे,
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी,
अब जब तुम याद आते हो तो,
आंसू आ जाते है,

मै मर भी जाऊँ तो उसे खबर,
भी ना होने देना दोस्तो,
बहुत व्यस्त शख्स है वो कही
उसका वक़्त बर्बाद न हो जाये,

तरसेगा जब तेरा दिल,
मुझसे मिलने को,
तब हम तेरे ख्यालों में तो क्या,
इस दुनिया में भी नही होंग,

पढ़ कर तेरी चैट पुरानी,
दिल मेरा आज रो बैठा,
मिले तो बहुत जिंदगी में
पर तुझ जैसा बेवफा नहीं देखा,

रो रो ढूंढा करोगे एक दिन,
मेरे जैसे तंग करने वाले को,
चले जाएंगे एक दिन किसी खूबसूरत,
कफन का नसीब बनकर,

कुछ पल की खुशी दे कर,
जिंदगी रुलाती क्यूं है,
जो लकीरो में नही होते,
किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है,

क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज,
हाल हमारा पूछ कर,
हाल हमारा वही है जो तुमने,
बना रखा है,

दर्द तो हम रोज सह रहे है,
पर कम्बखत मौत आती ही नही,
खता क्या हुई थी हमसे,
साली ये जिंदगी बताती ही नही,

very shayari
तुझको पाने की तमन्ना तो,
मिटा दी अब मैंने,
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की,
हसरत ना गई,

जब भी तेरी याद आती है,
थोडा सा आंसू बहा लिया करते है,
फिर तुम्हें दिल से याद करके,
मुस्कुरा लिया करते है,

रोया है दिल आँख मुस्कुराई है,
यूं ही हमने वफ़ा निभाई है,
जो ना एक लमहा भी हमे दे पाया,
उसकी खातिर सारी उम्र हमने गवाई है,

आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये,

जुबान से नाम लेते है,
आँखों से आंशु छलक जाते है,
कभी किया करते थे हजारो बाते,
आज एक बात के लिए तरस जाते है,

दर्द की दास्तान अभी बाकी है,
मोहब्बत का इम्तिहान अभी बाकी है,
दिल करे तो जख्म देने आ जाना
अभी तो दिल ही टूटा है जान अभी बाकी है,

वो दिन नहीं वो रात नही,
वो पहले जैसे जज़्बात नही,
होने को तो हो जाती है बात उनसे,
मगर बातो में भी पहले जैसी बात नही,

कुछ गमकुछ ठोकरे,
कुछ चीखें उधार देती है,
कभी कभी जिंदगी,
मौत आने से पहले ही मार देती है,

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है,

पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम,

very heart touching shayari
माना मौसम भी बदलते है,
मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो,
हावएँ भी हैरान है,

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है,

सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों मे,
जदाई की बातें,
आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त
का अंदाज़ा हुआ,

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से,
ब वो भी टूट गयी,
वफादारी की आदत थी हमे,
अब शायद वो भी छूट गई,

खामोशिया कर देती बयान,
तो अलग बात है,
खुछ दर्द है जो लफ्ज़ो मे,
उतारे नहीं जाते,

वो करीब तो बहुत है,
मगर कुछ दूरियों के साथ,
हम दोनों जी तो रहे है,
मगर मजबूरियों के साथ,

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले,

कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा,
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा,
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम,
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा,

कितनी दूर निकल आये हम इश्क निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते,
लोग कहते है दर्द बहुत है तेरी आँखों में,
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कुराते मुस्कुराते,

यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मै,

ry emotional shayari
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है,

यूँ तो पहले सदमो में भी हँस लेता था मैं,
पर आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं,
वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा,
फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मै,

उनके इश्क की पहचान अभी बाकी है,
नाम उसका लवो पर है और मुझ में जान बाकी है,
वो हमे देख कर मुँह फेर लेते है तो क्या हुआ,
कम से कम उनके चेहरे की पहचान तो बाकि है,

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई,

very sad shayari urdu
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान,
चला गया,इश्क तो आज भी बेपनाह है बस,
वो इंसान चला गया,

हमने उनसे प्यार किया, ये मेरे प्यार की हद थी,
हमने उन पर एतवार किया, ये मेरे एतवार,
की हद थी,मर कर भी खुली रही मेरी आँखे,
ये मेरे इंतज़ार की हद थी,

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नही होता है,
रोता है दिल जब वो पास नही होता है,
हम बर्बाद हो गये उसके प्यार में,
और वो कहते हैं,
इस तरह से कभी प्यार नही होता है,

पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है,
कल उसी इंसान की जान थे हम,

हमने तो देखा है खुद को कई बार आजमा कर,
अक्सर लोग धोखा देते है करीब आकर,
इस जमाने ने समझाया था लेकिन दिल नही माना,
छोड़ जाओगे एक दिन हमे अपना बना कर,

जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो,
जायें,तो समझ जाओ की वो कहीँ और,
लम्बी हो रही है,

बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है,
एक सही से बोल नही पाता है,
और एक सही से समझ नही पाता है,

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नही आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में,
हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती,

हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
और किसी ने तुझे अपना बना लिया,
चन्द रस्मे निभाने के बाद,

एक दर्द छुपाए फिरते है बरसो से दिल में,
क्यों ना आज कह दू इस भरी महफ़िल में,
जिसको अपना हमसफ़र समझता था,
वहीं कांटा बन गया आखिर मेरी मंज़िल मे,

very heart touching sad shayari in hindi
यादो में कभी आप खोये होंगे,
खुली आँखो से कभी आप भी रोये होंगे,
माना हमे आदत हैं, गम छुपाने की,
पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे,

कहीं पे किसी रोज़ ऐसा भी होता,
ये जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती,
इस रात को तड़प कर गुज़ारा ,
काश ये रात तुमने भी गुजारी होती,

किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है,
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं,

गुजरता वक़्त हमें एहसास दिला देता है,
जिसे चाहते हैं हम वो ही दिल दुखा देता है,
वक़्त मरहम लगा देता है जिन जख्मो पर,
कोई अपना उस दर्द को फिर से जागा देता है,

वो दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का,
हमे कभी न रोने की कसम दे गए,

इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके,

उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं,
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी,
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी है,

सांस लेने से तेरी याद आती है,
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है,

लिपट लिपट के कह रही है ये वो चन्द,
आखिरी शामें,अलविदा कहने से पहले,
मुझे एक बार गले से लगा लो,

heart touching sad status in hindi
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है,

अब भी ताज़ा है ज़ख़्म सीने में,
बिन तेरे क्या रखा है जीने में,
हम तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को,
वरना देर कितनी लगती है ज़हर पीने मे,

कुछ इस तरह पढे गए हम,
जैसे पुराना अखबार थे,
कुछ इस तरह छूट गए हम,
जैसे गणित का सवाल थे,

जो दिखता हो! वही सच हो जरूरी नहीं हैं,
कभी कभी शांत चेहरे के पीछे,
दर्द भी छुपा होता है,

आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे,
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे,
नाराज़ न होना मेरी शरारतों से ए मेरे दोस्त,
ये वो पल है जो कल बहुत याद आएंगे,

लोग मेरे आशियाने की तारीफ़ किया करते हैं,
हम उसी तारीफ़-ए-आशियाँ में घुट,
घुट के जीया करते है,

वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी,

ये किस मकाम पर जिंदगी,
मुझको लेके आ गयीं,
ना बस खुशी पे है जहाँ,
ना गम पे इख़्तियार है,

very very sad shayari in hindi
मेरी उदासी मुझसे रोज़ मिलने आती हैं,
मुस्कुराकर हर बार उसे रूखसत
कर देता हूँ,

औकात नहीं थी ज़माने में,
जो मेरी कीमत लगा सके,
कम्बख़्त इश्क में क्या गिरे,
मुफ्त में नीलाम हो गये,

दिल अमीर था और मुकद्दर गरीब था,
अच्छे थे हम मगर बुरा नसीब था,
लाख कोशिश कर के भी कुछ ना कर सके हम,
घर भी जलता रहा और समंदर भी करीब था,

भले ही किसी गैर की जागीर थी वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो,

सोचा ना था वो शख्स भी,
इतनी जल्दी साथ छोड़ जायेगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था,
मैं हूँ ना,

कर दिया आजाद उनको,
जो दिल में हमारे रहकर,
ख्वाब किसी और के देखते थे,

भले ही किसी गैर की जागीर थी वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो,

अब तक ना समझ पाया कि उसकी हसरत,
क्या थी,जब दूर ही जाना था तो पास आने,
की जरुरत क्या थी,

very sad 2 line shayari in english
कभी सोचा भी नहीं था जिन्दगी में ऐसा भी,
फसाना होगा,रोना भी जरूरी होगा और,
आसूं भी छुपाना होगा,

लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ, रात रोने,
की हसरत थी रो ना सका,

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है,

ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटें,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएंग,

वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है,

कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई
दुखों की पनाह में रोयाअजीब सिलसिला हैं,
ये ज़िंदगी का,कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया,


दिल से खेलना हमें आता नहीं इसलिए दिल,
की बाज़ी हार गए, शायद,
मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें
इसलिए जाते-जाते मुझे ही मार गए,

आज हम उनको बेवफ़ा बताकर आए है,
उनके खतों को पानी में बहाकर आए है,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से इस लिए,
पानी में भी आग लगा कर आए है,

मेरे अकेलेपन का मजाक बनाने वाले,
जरा ये तो बताओजिस भीड़ में तुम खड़े हो,
उसमें तुम्हारा कौन है,

तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक,
लफ़्ज भी, प्यार की बात तो क्या हम,
शिकायत भी न करेंग,

बेशक वो खूबसूरत तो वो आज भी है,
लेकिन वो मुस्कान नही है,
जो हम तेरे चहरे पर लाया करते थे,

गम इस बात का नही की तू बेबफ़ा निकली,
बस अफ़सोस तो इस बात का है,
वो सब सच्चे निकले जिससे तेरे लिये मैं लड़ता था,

जिनके पास जिंदगी में देने के लिये,
मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है,

मोहब्बत का कानून अलग है,
यहाँ की अदालत में हमेशा वफ़ादार को,
सज़ा मिलती है,

कुछ तकलीफ़ें ऐसी होती है,
जिनपर माफ़ तो किआ जा सकता है,
लेकिन ताल्लुक नहीं रखा जा सकता,

कुछ तकलीफ़ें ऐसी होती है,
जिनपर माफ़ तो किआ जा सकता है,
लेकिन ताल्लुक नहीं रखा जा सकता,

माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत,
कर बैठे.पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा,
की तलाश मे,

इस बस्ती में कौन हमारे आँसू पोंछेगा,
जो मिलता है उसका दामन भी भीगा लगता है,

जब जज़्बात अपने होते हैं तो वो जज़्बात है,
और दूसरो के जज़्बात खिलौना हैं,

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया,

मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते है,

तुम मूड में नहीं थे तो क्यू बनाया मुझे रब,
मिट्टी दुबारा गुथो और फिर से बनाओ मुझे,

ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत,

आज किसी ने मुझसे पूछ ही लिया,
जुबां बहुत मीठी है ज़ख़्म गहरा तो नही,

अपनों के दिये गम,
कह भी नहीं पाते, सह भी नहीं पाते,

सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमें,
कि तू वक़्त गुज़ारे और मैं मोहब्बत समझूं,

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर,

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते है,

मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी,


इसे पढ़े:-

motivational images for life in Hindi

 Mohabbat Shayari in roman english 

 funny love Shayari in Hindi for girlfriend

status in Hindi attitude

Good morning Shayari in Hindi English

good night shayari for love

love Shayari for gf in English

motivational images for life in Hindi

 Mohabbat Shayari in roman english

 sad status in hindi images

 happy Janmashtami Wishes Shayari 

Happy Navratri Shayari

Leave a Comment